5 Dariya News

गोवा हवाईअड्डे पर नौसेना एयर एन्क्लेव प्रस्तावित : लक्ष्मीकांत पारसेकर

5 Dariya News

पणजी (गोवा) 01-Aug-2016

गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने विधानसभा में सोमवार को कहा कि उत्तर गोवा में बनने वाले मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पांच एकड़ में फैले एक नौसेना एयर एन्क्लेव के निर्माण का प्रावधान किया गया है। कांग्रेस विधायक विश्वजीत राणे के एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए पारसेकर ने कहा, "नौसेना एयर एन्क्लेव के निर्माण के लिए पूर्ण अवधि के लिए पट्टे पर पांच एकड़ जमीन प्रस्तावित की गई है।"राज्य सरकार के मुताबिक, मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा का लक्ष्य दक्षिण गोवा स्थित डैबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भीड़ को कम करना है।डैबोलिम हवाईअड्डा राज्य का एकमात्र हवाईअड्डा है। इसे भारतीय नौसेना संचालित करती है। 1961 में भारतीय सशस्त्र सेना द्वारा गोवा को पुर्तगाल के कब्जे से छुड़ाने के बाद भारतीय नौसेना ने इस हवाईअड्डे को अपने नियंत्रण में लिया था।