5 Dariya News

निशिकोरी को हराकर जोकोविच ने जीता रोजर्स कप खिताब

5 Dariya News

टोरंटो 01-Aug-2016

विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस स्टार सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जापान के केई निशिकोरी को हराते हुए रोजर्स कप खिताब जीत लिया है। जोकोविच ने रविवार को हुए खिताबी मुकाबले में निशिकोरी को 6-3, 7-5 से हराया। यह उनके करियर का 30वां एटीपी खिताब है।जोकोविच ने अब तक सबसे अधिक एटीपी खिताब जीते हैं। स्पेन के राफेल नडाल ने 28 और और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने 24 बार एटीपी खिताब पर कब्जा किया है।इस खिताब के साथ जोकोविच को पुरस्कार के तौर पर 782,525 डॉलर और 1000 एटीपी अंक मिले।

जोकोविक ने इन अंकों के साथ एटीपी तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की है। वह लगातार 102 हफ्तों से शीर्ष पर विराजमान हैं।इस दौरान जोकोविच ने नौ में से छह ग्रैंड स्लैम जीते हैं और 15 में से 14 एटीवी 1000 आयोजनों के फाइनल में पहुंचे हैं। इनमें से 11 में उनकी खिताबी जीत हुई है।रोजर्स कप में यह जोकोविच की चौथी खिताबी जीत है। वह कुल पांच बार फाइनल में पहुंचे हैं। चेक गणराज्य के पूर्व दिग्ग्ज इवान लेंडल ने सबसे अधिक छह बार रोजर्स कप पर कब्जा किया है।