5 Dariya News

आईआईटी संस्थानों की वैश्विक रैंकिंग में पूर्वग्रह : प्रकाश जावड़ेकर

5 Dariya News

पणजी 30-Jul-2016

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) की वैश्विक रैंकिंग उनकी क्षमता के अनुकूल नहीं है, जिसके पीछे पूर्वग्रह मुख्य कारण है। गोवा में एक नए आईआईटी संस्थान का उद्घाटन करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि वैश्विक प्रौद्योगिकी संस्थानों की अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग बनाते समय 40 फीसदी पूर्वग्रह मानक को भी ध्यान में रखा जाता है।उन्होंने कहा, "हम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं इसके बावजूद हमें शीर्ष रैंकिंग नहीं मिलती। इसकी वजह अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग तैयार करते वक्त पूर्वग्रह के लिए 40 फीसदी अंक निर्धारित है।"मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि आईआईटी संस्थानों की अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में सुधार के लिए उनका मंत्रालय पूर्वग्रह के मसले पर लड़ाई लड़ेगा।गोवा के फार्मागुडी में स्थित गोवा इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में ही गोवा आईआईटी को अस्थायी तौर पर शुरू किया गया है।दक्षिण गोवा के केनाकोना में लोलीम गांव में गोवा आईआईटी का अपना परिसर विकसित किया जा रहा है, जहां बाद में यह स्थायी रूप लेगा।