5 Dariya News

दि हॉली वंडर स्मार्ट स्कूल में मनाया गया जानवरों की सुरक्षा का जागरुकता सप्ताह

राष्ट्रीय जानवर टाइगर को बचाने के लिए लगाई गुहार, जानवरों का जीवन भी एक मानव की तरह अनमोल: प्रिंसीपल शर्मा

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 30-Jul-2016

दि हॉली वंडर स्मार्ट स्कूल, नजदीक सन्नी एनक्लेव लाइट में जानवरों की सुरक्षा के लिए जागरुक करने के लिए कैंपस में सप्ताह भर चलने वाले एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को जानवरों द्वारा कुदरत के संतुलन में योगदान, उनके लाभ व गुणों बारे विस्तार सहित जानकारी दी गई, इस प्रोग्राम को जंगली जानवरों व मानवीय आबादी का हिस्सा बन चुके जानवरों व पंछियों की दो श्रेणियों में वितरित किया गया। अध्यापकों द्वारा प्रेजेंटेशन पेश करके विद्यार्थियों को बताया गया कि किस तरह जानवर व पंछी कुदरत के संतुलन, फसलों व अन्य कई स्तर के मानव के मित्तर पंछी, कीड़े व जानवरों बारे विस्तार सहित जानकारी दी गई। 'इसके साथ ही विद्यार्थियों को विश्व स्तर पर खत्म हो चुके व खत्म हो रहे जानवरों बारे भी अहम जानकारी देते हुए इसके कारणों पर प्रकाश डाला गया। 

विद्यार्थियों यह जानकर बहुत हैरान हुए कि कभी धरती पर राज करने वाले डायनासोर जैसे विशाल जीव किसी पुलाड़ी उलंका के चलते हमेशा के लिए खत्म हो गए थे। इस जागरुकता सप्ताह के अंतिम दिन विद्यार्थियों के मध्य उक्त विषयों पर भाषण व पेंटिंग मुकाबले कराए गए  इस अवसर पर स्कूल के डायरैक्टर अश्विन अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने के साथ साथ उनके कोमल मनों में कुदरत के अजीम तोहफे जानवरों व पंछियों के लिए भी प्यार की भावना पैदा करना जरूरी है ताकि वे इन बेजुबान जानवरों के जीवन के लिए अपना योगदान दें और इसी बात को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को समझाया गया कि एक जानवर की जिंदगी भी एक मनुष्य के जीवन की तरह ही अनमोल है।