5 Dariya News

प्रो कबड्डी लीग : पुणे को हराकर पटना लगातार दूसरी बार फाइनल में

5 Dariya News

हैदराबाद 29-Jul-2016

मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने शुक्रवार को गाचीबाउली स्टेडियम में हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पुनेरी पल्टन को 37-33 से मात देते हुए दूसरी बार स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के फाइनल में प्रवेश किया। इस रोमांचक मुकाबले के अंत तक स्टेडियम में मौजूद दर्शक इस कशमकश में थे कि कौन सी टीम जीत हासिल करेगी। पटना को बराबर का मुकाबला देती पुनेरी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में जगह बना पाने में नाकामयाब रही। पटना के लिए प्रदीप नरवाल ने 12 रेड मारी, जिसमें से आठ सफल रही। वहीं राजेश मोंडाल ने 12 में से चार सफल रेड मारी। नरवाल ने सबसे अधिक अंक लिए। पहले हाफ में पटना का प्रदर्शन अच्छा रहा और उसने पहले हाफ की समाप्ति तक 16-13 की बढ़त ले ली थी। 

हालांकि इस हाफ में पुणे ने प्रतिद्वंद्वी टीम को काफी अच्छी टक्कर दी।दोनों टीमों का यह संघर्षपूर्ण मुकाबला स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के लिए काफी रोमांचक रहा। दूसरे हाफ में पुणे ने अपने सभी अवसरों का अच्छा लाभ उठाया। मुकाबले के अंतिम तीन मिनट का खेल बेहद शानदार रहा। एक समय पर पटना की बराबरी पर पहुंच चुकी पुणे की टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी।पटना ने बढ़त बनाते हुए टाई को तोड़ा और पुणे को पछाड़ा। प्रतिद्वंद्वी टीम के इस खेल के आगे पुणे की टीम धराशायी हो गई और फिर उठ नहीं पाई।पटना ने रेड से 20 और टैकल से 14 अंक हासिल किए। वहीं पल्टन ने रेड से 18 और टैकल से 12 अंक अपने खाते में जोड़े। दोनों टीमों को दो-दो ऑल आउट अंक और एक-एक अतिरिक्त अंक मिला। पुणे को सेमीफाइनल मुकाबले में मात देते हुए पटना ने अपने दूसरे लीग खिताब को जीतने के लिए फाइनल में प्रवेश कर लिया है।