5 Dariya News

समूह पंजाबियों को पंजाबी राज्य की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर समागम में शामिल किया जाएगा: सुखदेव सिंह ढींडसा

बच्चों को पंजाब के समृद्ध विरासत, मातृ भाषा, साहित्य, सांस्कृतिक व पंजाबियों के योगदान संबंधी अवगत करवाया जाएगा: डा. दलजीत सिंह चीमा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 29-Jul-2016

पंजाबी राज्य की 50वीं वर्षगांठ को बड़े स्तर पर मनाने के लिए कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करने के लिए आज यहां पंजाब भवन में समागमों संबंधी बनाई विभिन्न कमेटियां की बैठक हुई। राज्य सभा सदस्य स.सुखदेव सिंह ढींडसा व शिक्षामंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा की अगुवाई तहत समूह कमेटियों की हुई सांझी इस बैठक में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए।बैठक उपरांत प्रैस के नाम जारी बयान में राज्य सभा सदस्य स. ढींडसा ने कहा कि पहली नवम्बर, 2016 को पंजाबी राज्य को बने 50 वर्ष पूरे होने वाले हैं जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा इन समागमों को बड़े स्तर पर मनाया जाएगा जिसमें समूह पंजाबियों की भागीदारी यकीनी बनाने के लिए कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंजाबी राज्य के निर्माण के लिए पंजाबियों ने अनथक प्रयास करते हुए बड़ी कुर्बानियां दीं। उन्होंने कहा कि पहली नवम्बरको राज्य स्तरीय समागम करवाया जाएगा जबकि इससे पहले सितम्बर व अक्तूबर माह  प्रत्येक शहर, कस्बे व गांव में समागम करवाकर समूह पंजाबियों को इन समागमों के साथ जोड़ा जाएगा। स.ढींडसा ने कहा कि देश समेत विदेशों में बैठे पंजाबी जिन्होंने पंजाबी राज्य की मांग के लिए चले संघर्ष में योगद ान डाला है, को विशेष न्यौता देकर समागमों  दौरान सम्मानित किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि इन समागमों द्वारा पंजाब के बच्चों व नवयुवकों को पंजाब क ी समृद्ध विरासत, मातृ भाषा, साहित्य, सांस्कृ ति के साथ जोड़ा जाएगा और इन्हें पंजाबियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त जीत संबंधी अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन समागमों दौरान प्रत्येक विभाग द्वारा अपने से संबंधित क्षेत्रों में समागम करवाएं जाएंगे। शिक्षा विभाग द्वारा सितम्बर के मध्य से अक्तूबर के मध्य तक समागम तैयार किए गए हैं जिसके तहत प्रत्येक जिले में एक समागम होगा। विरासती खेलों, भाषण मुकाबले, लोक-नाच, लोक साज़, सुंदर लिखाई, पहरावा प्रदर्शनी, विरासती मेले, क्विज़, सैमीनार आदि करवाए जाने वाले समागमों का विषय पंजाबी राज्य होगा। पंजाबियों की विभिन्न क्षेत्र में प्राप्तियां और आधुनिक पंजाब संबंधी एक किताब भी प्रकाशितकी जाएगी। 

विश्वविद्यालयों, कालेजों और पंजाबी राज्य संबंधी सैमीनार भी करवाए जाएगे।बैठक दौरान खेलों व युवक मामले, उच्च शिक्षा व भाषाएंर ग्रामीण विकास व पंचायतें, स्त्री व बाल विकास, प्रवासी भारतीय मामले, पर्यटन व सांस्कृतिक मामले,  शिक्षा विभाग को अपने क्षेत्रो से संबंधित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए कहा गया जिसे अंतिम रूप देने के लिए  आगामी बैठक 16 अगस्त को बुलाई गई है। प्रत्येक विभाग अपने स्तर पर महीना भर राज्य के भीतर पंजाबी राज्य को समर्पित समागम करवाए गा।बैठक दौरान श्री संजय कुमार, प्रमुख सचिव, प्रवासी भारतीय मामले, श्री राहुल तिवाड़ी, सचिव, सूचना व लोक संपर्क विभाग, श्री वी पी सिंह, सचिव, क्रीडा व युवा मामले, श्री प्रदीप अग्रवाल, डायरेक्टर जनरल स्कूल शिक्षा, श्रीमती रूपांजलि कार्तिक, अतिरिक्त सचिव, शिकायत निवारण, श्री बलबीर सिंह ढोल, डी पी आई (सैकंडरी शिक्षा) श्री पूरन चंद, डिप्टी डायरेक्टर, ग्रामीण विकास व पंचायतें, साधना सागर, संयुक्त निदेशक, डी पाी आई, कालेज, श्री एम एस कंग, प्रोग्राम मैनेजर, सामाजिक सुरक्षा व स्त्री तथा बाल विकास, श्री के एल मल्होत्रा, एफ सी एस, पर्यटन व सांस्कृतिक मामले, श्री मेवा सिंह, डिप्टी डायरेक्टर (फिजीकल एजुकेशन), डा. गिन्नी दुग्गल, डिप्टी डायरेक्टर, एस सी ई आर टी भी उपस्थित हुए।