5 Dariya News

सरकार किसानों की आमदन बढ़ाने के लिए गंभीर :ओमप्रकाश धनखड़

5 Dariya News

झज्जर 29-Jul-2016

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और आज से आरंभ जोखिम फ्री प्रबन्धन पशुधन बीमा जैसी योजनाएं स्वामीनाथन रिपोर्ट में की गई सिफारिशों का ही स्वरूप हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आमदन बढ़ाने के लिए गंभीर है।धनखड़ आज झज्जर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, झज्जर के प्रांगण में पशु बीमा योजना का शुभारंभ करने उपरांत लोगों को सम्बोंधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार हरियाणा प्रदेश को जोखिम मुक्त बनाने के लिए कृत संकल्प है। इस अवसर पर उन्होंने पशुपालकों को बीमा प्रपत्र भी सौंपे और कहा कि किसान पशुधन बीमा योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। श्री धनखड़ ने इस मौके पर किसानों व पशुपालकों के लिए लगाई गई एक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि पशुधन बीमा योजना में विभाग ने एक लाख पशुओं के बीमा का लक्ष्य रखा है लेकिन इस लक्ष्य से आगे बढक़र भी पशुपालक पशुधन के बीमे के लिए आगे आते हैं तो धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी पशुपालक के एक-एक पशु का बीमा किया जाएगा। 

धनखड़ ने कहा कि प्रदेश के पशुपालकों को उत्पाद की कीमत और पहचान मिले इसके लिए सरकार कृत संकल्प है, उन्होंने कहा हाल ही में देसी गाय के दूध का विपणन वीटा के माध्यम से शुरू किया गया है। उन्होंने कहा देश में हरियाणा ऐसा इकलौता राज्य है जहां देसी गांव के दूध के विपणन व ब्रिकी का काम शुरू हुआ है और किसान को अधिकतम कीमत भी मिल रही है। धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान और आमजन हितैषी सोच है कि प्रधानमंत्री बीमा योजना से आम आदमी का, फसल बीमा योजना से फसल और पशुधन बीमा योजना से पशुओं का बीमा संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा किसान पर जब विपदा आई तो अतीत में रही सरकारों ने किसानों को क्या दिया और वर्तमान सरकार ने किसानों को किस उदारता के साथ मुआवजा राशि दी यह सभी के सामने हैं। उन्होंने कहा फसल बीमा के नाम पर भी किसानों को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है, जबकि सच यह है कि विपदा आने पर बीमा राशि का भुगतान बीमा कंपनी की तरफ से किया जाएगा न कि किसी किसी यूनियन की तरफ से। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में इस बात का खास ख्याल रखा गया है कि  फसल बीमा पॉलिसी में किसानों को अधिकतम लाभ मिले। फसल बीमा की एवज में देय 6 फीसदी प्रीमियम में से किसान पर केवल दो प्रतिशत प्रीमियम का भार रखा गया है बाकि की राशि का भुगतान राज्य व केंद्र सरकार की ओर से किया जा रहा है। 

धनखड़ ने दावा किया कि जिस तरह से किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना अच्छी लगती है इसी तरह से आने वाले समय में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी अच्छी लगेगी। पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग में प्रधान सचिव डा.अभिलक्ष लिखी ने अपने संबोधन में कहा कि किसी पशुपालक के लिए उसका पशु ही उसके जीवन-यापन की सबसे बड़ी पूंजी होता है। अनहोनी में पशु की जान जाती थी तो पशुपालक के लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाता है। ऐसे में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन एवं कृषि एवं पशुपालन मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के सतत प्रयासों से पशुधन बीमा योजना से पशुपालक के लिए यह जोखिम खत्म हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पशुधन बीमा योजना को प्रभावी ढंग से पशुपालकों तक पहुंचाने के लिए विभाग की ओर से गांव-गांव में जागरूकता कैंप लगेंगे और विभाग ने प्रदेश के सभी पशुओं का बीमा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पशुपालन विभाग के महानिदेशक डा. जी.एस. जाखड़ ने मुख्यातिथि सहित अन्य अतिथिगण का स्वागत करते हुए विभागीय रूपरेखा से अवगत कराया।