5 Dariya News

हॉकी : स्पेन से 3-2 से हारी भारतीय पुरुष टीम

5 Dariya News

मेड्रिड (स्पेन) 29-Jul-2016

ओलम्पिक की तैयारियों के मद्देनजर दो मैंचों के लिए स्पेन दौरे पर आई भारतीय हॉकी टीम को दूसरे मैच में मेजबान टीम के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। मेड्रिड में गुरुवार रात हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से मनप्रीत सिंह और रमनदीप सिंह ने गोल दागे।ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में होने वाले ओलम्पिक खेलों से पहले इस दौरे में शामिल हुई भारतीय टीम को पहले अभ्यास मुकाबले में भी मेजबान टीम से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।दोनों टीमों की दूसरे मुकाबले की शुरुआत काफी धीमी हुई थी। पहले चरण में स्पेन की टीम के पास गोल करने का एक खास अवसर था, लेकिन भारतीय टीम ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया।

दूसरे चरण के पांचवें मिनट में ही स्पेन को मिले अवसर को जोसेप रोमेउ ने गोल में तब्दील किया। इस चरण में मेजबान टीम ने बढ़त बनाई। तीसरे चरण में भारत की ओर से 38वें मिनट में मनप्रीत ने गोल दागा। इस गोल के बाद दोनों टीमें बराबरी पर आ गईं। स्पेन ने फिर बढ़त बनाते हुए भारत को पछाड़ा। मेजबान टीम की ओर से दूसरा गोल पाउ कुएमाडा ने किया। अंमित चरण में पहुंचने तक भारत प्रतिद्वंद्वी टीम से 1-2 से पीछे था।मुकाबले चौथे और अंतिम चरण में हालांकि, स्पेन ने पहले गोल करत हुए कदम आगे बढ़ाया। टीम के लिए तीसरा गोल साल्वाडोर पिएरा ने किया। भारत की ओर से 57वें मिनट में रमनदीप ने गोल दागा, लेकिन इसके बावजूद भी मेजबान टीम को हराने में कामयाब नहीं हो पाया।