5 Dariya News

पत्रकार मनमोहन शर्मा की पुण्यातिथि पर रक्तदानियों को सम्मान

प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू ने मनाई पुण्यातिथि मनमोहन को किया याद, प्रदेश के प्रतिष्ठित एवं कलम के सच्चे सिपाही रहे मनमोहन

5 Dariya News

कुल्लू 28-Jul-2016

प्रदेश के प्रतिष्ठित एवं कलम के सच्चे सिपाही रहे स्व. मनमोहन शर्मा की सातवीं पुण्यातिथि प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू द्वारा प्रेस रूम कुल्लू में मनाई गई। इस अवसर पर प्रेस क्लब द्वारा 88 बार रक्तदान कर पुण्य कमा चुके प्रसिद्ध रक्तदानी ओम प्रकाश आड़ को जहां सम्मानित किया गया वहीं, प्रेस क्लब के उन सदस्यों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने क्लब के बैनर तले कई बार रक्तदान किया है। इस मौके पर प्रेस क्लब के रक्तदानी बालकृष्ण शर्मा, कमलेश वर्मा व रोशन ठाकुर को भी कुल्लवी परंपरानुसार जहां सम्मान दिया गया वहीं, प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रेस क्लब कुल्लू के चेयरमेन राजीव शर्मा, डीपीआरओ कुल्लू शेर सिंह शर्मा, प्रधान धनेश गौतम, महासचिव सुमित चौहान, उप प्रधान रोशन ठाकुर, किशन श्रीमान, करतार कौशल, कोषाध्यक्ष दमन सौंधी, पीआरओ बालकृष्ण, शालिनी रॉय, कमलेश वर्मा, रेणुका गौतम, अरूण गर्ग, सचिन शर्मा, राकेश राणा, गौरव ठाकुर, अमित शर्मा, संतोष धीमान, प्रेम सागर सहित प्रेस क्लब के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। 

इस अवसर पर जहां सभी लोगों द्वारा मनमोहन शर्मा को श्रद्धांजली दी गई वहीं, उन्हें व उनके कार्यों को याद किया गया। इस अवसर पर चेयरमेन राजीव शर्मा ने कहा कि मनमोहन शर्मा एक सच्चे कलम के सिपाही रहे हैं और प्रेस क्लब कुल्लू के महासचिव पद पर रहते हुए उन्होंने क्लब में कई सराहनीय कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू उन्हें कभी नहीं भूल पाएगा। इस अवसर पर प्रधान धनेश गौतम ने कहा कि मनमोहन शर्मा प्रदेश के प्रतिष्ठित एवं कलम के सच्चे सिपाही रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनमोहन शर्मा का समाज निर्माण में बेहद योगदान रहा है और उन्होंने अपनी कलम को कभी भी कूंद नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब कुल्लू के सदस्य आज भी उनके पदचिन्हों पर चल रहे हैं और आज भी वे हमारे लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब कुल्लू ने मनमोहन जी की याद में हर वर्ष जहां पौधारोपण किया है वहीं, इस वर्ष निर्णय लिया गया कि उनकी याद में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को प्रेस क्लब कुल्लू सम्मानित करेगा।