5 Dariya News

जेई 8000 रूपये रिश्वत लेते काबू

5 Dariya News

चंडीगढ 27-Jul-2016

विजिलैंस ब्यूरो यूनिट अमृतसर ब्यूरो के डीएसपी नवजोत सिंह ने पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लि. के जेई को आठ हजार रूपये रिश्वत हासिल करते रंगे हाथों काबू किया है। इस संबधी जानकारी देते विजिलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि राजकुमार निवासी रामतीर्थ रोड़ गवाल मंडी अमृतसर, सतगुरू ज्वैलर नाम के आभूषणों की दुकान करता है। दिनांक 21-7-2016 को वह प्रात:दुकान खोलने लगा तो देखा कि बिजली के मीटर की तारें किसी ने खींची हुई है। जिस उपरांत राजकुमार ने पीएसपीसीएल के टोल फ्री नम्बर 1912 पर शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर बिजली विभाग के जेई जसबीर सिंह और प्रीतम सिंह लाईनमैन उपमंडल पश्चिमी डिवीजन ईस्ट सर्कल सब अरबन अमृतसर उसकी दुकान पर आये । जसबीर सिंह जेई ने उस की दुकान के बाहर लगे बिजली के मीटर को देख कर कहा कि आप ने मीटर में कोई खराबी की है। इस कारण तुम्हारा मीटर उतारना पड़ेगा और एमई में भेजकर चैक करवाया जाएगा। 

जेई के कहने पर प्रीतम सिंह सहायक लाईनमैन ने मेरी दुकान के बाहर लगे मीटर को उतार कर उस पर कागज की चीट चिपका दी। जेई जसबीर सिंह ने उसे चिट पर हस्ताक्षर करने के  लिए कहा जिस पर उसने हस्ताक्षर कर दिये और बताया कि उस द्वारा कभी भी मीटर के साथ कोई छेड़छाड़ नही की गई। जेई जसबीर सिंह ने कहा कि यदि आप उसे 12000 रूपये रिश्वत दोगें तो तुम्हारा मीटर एमई में चैक करने के लिए नही भेजेगें। प्रवक्ता ने बताया कि राजकुमार द्वारा खुशामत करने पर मामला आठ हजार रूपये में तय होग गया। जबकि शिकायत कर्ता राजकुमार रिश्वत देकर अपना काम नही करवाना चाहता था। जिस संबधी उसने अपने दोस्त शबीर कुमार के साथ बात की तो उसने कहा ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों को विजिलैंस के पास पकड़वाना चाहिए। विजिलैंस ब्यूरो अमृतसर शिकायतकर्ता राजकुमार के बयान पर मुकदमा नम्बर 21 दिनांक 26-7-2016 अ/ध 7,13(2)पीसीएक्ट 1988 दर्ज कर दिया गया। विजिलैंस ब्यूरो द्वारा टरैप लगाकर जेई जसबीर सिंह को 8000 रूपये बतौर रिश्वत हासिल करते रंगे हाथो गिरफतार कर लिया गया।