5 Dariya News

नरसिंह का डोप टेस्ट में नाकाम होना बेहद निराशाजनक : सोनू सूद

5 Dariya News

नई दिल्ली 24-Jul-2016

स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग सीजन-4 में दबंग दिल्ली टीम के ब्रांड एम्बेसेडर और बॉलीवुड अभिनता सोनू सूद ने भारतीय पहलवान नरसिंह पंचम यादव के डोप टेस्ट में नाकाम होने की घटना को बेदह निराशाजनक करार दिया अपनी फिटनेस के लिए मशहूर सूद ने कहा कि एक काबिल पहलवान का इस तरह से डोप टेस्ट में नाकाम होना बेहद निराशाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है। सूद ने प्रो कबड्डी लीग के दिल्ली चरण के पहले दिन अपनी टीम की जीत के बाद आईएएनएस से कहा, "मुझे इसकी जानकारी आपसे हो रही है। अगर वाकई ऐसा हुआ तो यह बेहद निराशाजनक है। नरसिंह काफी प्रतिभाशाली पहलवान हैं और उन्हें रियो ओलम्पिक में पदक का दावेदार माना जा रहा था।"

बता दें कि नरसिंह पर प्रतिबंधित दवा 'स्टेरॉयड' के सेवन का आरोप लगा है। इस कारण भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने नरसिंह के रियो ओलम्पिक में हिस्सा लेने पर फिलहाल रोक लगा दी है। खेल मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि एक पहलवान डोप टेस्ट में फेल हो गया है, हालांकि उन्होंने नरसिंह का नाम नहीं लिया।पिछले साल लास वेगास में हुए विश्व चैम्पियनशिप की 74 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीतकर नरसिंह ने ब्राजील में अगले माह होने वाले ओलम्पिक खेलों का टिकट हासिल किया था। वह रियो का टिकट हासिल करने वाले पहले भारतीय बने थे।राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने पांच जुलाई को नरसिंह का भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सोनीपत स्थित क्षेत्रीय जांच केंद्र पर आकस्मिक डोप टेस्ट किया था।