5 Dariya News

नज़ाकत और आत्मविश्वास के साथ, लड़कियों ने किया रैंप वॉक

दी मैनिजर्स नेट्वर्क ‘मिस पंजाब 2016’ पैजन्ट विद ए पर्पस ने सेट किया प्लैट्फॉर्म, जहां लड़कियों ने रैंप वॉक कर दिखाया अपना हुनर

5 Dariya News

पटियाला 24-Jul-2016

दी मैनिजर्स नेट्वर्क ने लड़कियों के लिए एक ऐसा प्लैट्फॉर्म सेट किया है जहां वो रैंप वॉक कर अपने ब्यूटी पैजन्ट के विजेता होने के सपनों को पूर कर सकें। दी मैनिजर्स नेट्वर्क ‘मिस पंजाब 2016’ पैजन्ट विद ए पर्पस ने उन सभी के सपनों को पूरा करने के लिए और उन सभी की क्षमता और आत्मविश्वास को इस इवेन्ट के जरिए बढाने के लिए इस ब्यूटी पैजन्ट का आयोजन किया। इस ब्यूटी पैजन्ट के ऑडिशन का दूसरा राउड हुआ किंग्ज़ सिटी पटियाला में।इस पूरे इवेन्ट को आयोजित किया कम्पनी दी मैनिजर्स नेट्वर्क ने जिसके ओनर है मोहित शर्मा, मुबारक संधू और जगजीत सिंह। दी मैनिजर्स नेट्वर्क एक फुल सर्विस इवेन्ट मैनिज्मन्ट, मीडिया, फैशन कम्पनी है जो की मोहाली में बैस्ड है और क्वालिटी, एक्सलन्स को लेकर डेडकेटिड है। ये कम्पनी विश्वास रखती है, की पंजाब एक ऐसी जगह है जहां तरह-तरह के टैलन्ट है। बराबरी के इस युग में वह हर लड़की को कैरियर की इस फील्ड में मौका देना चाहते है। उनका कहना है की ये प्लैट्फॉर्म उन सभी लड़कियों का स्वागत करता है जिनके लिए इस तरह की ब्यूटी पैजन्ट एक सपना है और उन्हें इस दैरान पूरा अनुभव मिलेगा जिससे व सीख सकें और इक्स्प्लोर कर सकें।

इस ऑडिशन्ज़ को तीन जजों ने जज किया जिसमें मशहूर सिंगर और ऐक्ट्रस सतविंदर बिट्टी, पंजाबी फिल्म ‘हानी’ की खूबसूरत ऐक्ट्रस महरीन कालिका, और मशहूर थीअटर आर्टिस्ट और डायरेक्टर मनपाल टिवाना शामिल थे। इस इवेन्ट को होस्ट किया तरनजीत सिंह ने जो की पी.टी.सी पंजाबी के शो मिस्टर पंजाब 2015 के सेमीफाइनलिस्ट रह चुके है और भारत को साउथ ऐश़न यूनवर्सिटी फेस्टिवल के दौरान फोक डैन्स में रेप्रिज़ेन्ट भी कर चुके है।सतविंदर बिट्टी का कहना है की, मैं ये जानकर बेहद खुश हूं के दी मैनिजर्स नेट्वर्क ने लड़कियों के लिए ऐसा प्लैटफर्म बनाया है ताकि वो आगे आए और अपने टैलन्ट को बेस्ट तरिके से दिखाए। मैं सभी कन्टेस्टन्ट को निश्चित करती हूं की ये इवेन्ट शहर की सभी सुंदर लड़कीयों के लिए एक सच्चा और कुछ सिखने लायक इवेन्ट होगा। मैं उन सभी को गुड लक कहना चाऊंगी ऐक्टर्स महरीन कालिका का कहना है की, “इस तरह के ब्यूटी पैजेंट से अलग-अलग शहरों की लड़कियों को मौका मिलेगा अपनी क्षमता और गुणों को पहचानने का। मैंने हमेशा से ही उन सभी लड़कियों को सराहा है जो अपने कम्फर्ट जोन से निकलकर अपने सपनों को पूरा करने के लिए कदम बढ़ाती है। मैं इस इवेन्ट का हिस्सा बन के बेहद इक्साइटिड हूं ।

वहीं इस पर मनपाल टिवाना का कहना है की, सपनों को पूरा करने के लिए किसी को पहल करनी पड़ती है और ये पहल की है दी मैनिजर्स नेट्वर्क ने जिन्होनें ‘मिस पंजाब 2016’ पैजन्ट विद ए पर्पस का आयोजन कर अलग-अलग शहर की लड़कियों को कदम बढानें का और रैंप वॉक कर अपने सपनों को जिने का मौका दिया।इस इवेन्ट की शान और बढ़ाने के लिए, ब्रैन्ड जैसे की डीकैथलोन मौहाली, गोल्डस जिम मौहाली, मैवरिक चंडीगढ़, मोका लुधियाना, परिंदे, मुबारक रिकॉर्ड, ब्लैकलिस्टिड स्टूडियो, बज़ चंडीगढ़, रितुकोलेनटाइन, डी़जी एथ्निक कलेक्शन, डाइअट थेरपी, सोवी एंटरटेनमेंट, आसमान फाउन्डेशन, गैंट पंजाब, निंदी फोटोग्राफी, आईआईएचईडी ने ‘दी मैनिजर नेट्वर्क’ के साथ अपना हाथ मिलाया और अलग-अलग तरीके से इवेन्ट में उनका साथ देंगे।इस ब्यूटी पैजेंट का पहला ऑडिशन लुधियाना सिटी में हुआ और अब दूसरा ऑडिशन सिटी अॉफ किंग्ज़ पटियाला में हरपाल टिवाना सेन्टर फॉर पर्फॉर्मिंग आर्ट्स में आयोजित किया गया। वहीं दी मैनिजर्स नेट्वर्क ‘मिस पंजाब 2016’ पैजन्ट विद ए पर्पस के अगले ऑडिशन्ज़ चंडीगढ़, जालंधर, मौहाली और अमृतसर में आयोजित होंगे।