5 Dariya News

देश में दलितों के साथ अत्याचारों के विरुद्ध आम आदमी पार्टी द्वारा रोष प्रदर्शन २३ जुलाई को

समस्त पंजाब में सभी ज़िला मुख्यालयों के सामने धरने दिए जाएंगेः देव मान

5 Dariya News

चण्डीगढ़ 22-Jul-2016

समस्त देश में दलितों के साथ होने वाले अत्याचारों की बढ़ती जा रही घटनाओं को रोकने से असफ़ल रहने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्त्व वाली केन्द्र सरकार व शिरोमणी अकाली दल-भाजपा गठबन्धन की राज्य सरकार के विरुद्ध आम आदमी पार्टी (आप) २३ जुलाई को रोष प्रदर्शन करेगी।एक प्रैस विज्ञप्ति में आम आदमी पार्टी, पंजाब के अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति से संबंधित विंग के संयोजक देव मान ने कहा कि समस्त भारत में दलितों के साथ होने वाले अत्याचारों की घटनाओं का बढ़ना यह दर्शाता है कि भाजपा दलित-विरोधी है तथा सरकार दलितों को सुरक्षा उपलब्ध करवाने के मामले में गंभीर नहीं है।देव मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार के विरुद्ध रोष प्रदर्शन करते हुए गुजरात के मुख्य मंत्री आनन्दीबेन पटेल के त्याग-पत्र की मांग करेगी क्योंकि वह अपने राज्य में दलितों को सुरक्षा प्रदान करने में असफ़ल रहे हैं। उन्होंने कथित च्उच्च जातिज् से संबंधित ऐसे लोगों द्वारा दलित महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना की भी निंदा की, जिन्होंने वर्ष २०१३ में भी यही अपराध किया था। आम आदमी पार्टी ने इस मामले में हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर के त्याग-पत्र की मांग भी की।देव मान ने कहा कि पार्टी पंजाब के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल से अकाली विधायक व मुख्य संसदीय सचिव विरसा सिंह वल्टोहा को तत्काल निलंबित करके उनके विरुद्ध केस दर्ज करने की मांग करेगी क्योंकि उन्होंने बाबा साहिब भीम राव अंबेडकर के विरुद्ध कथित ब्यान दिया था।च्आपज् नेता ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के मुख्य मायावती के विरुद्ध कथित अपमानजनक टिप्पणी करने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता दयाशंकर सिंह को ग्रिफ़्तार करने की मांग भी आम आदमी पार्टी करेगी।