5 Dariya News

विजिलेंस ब्यूरो द्वारा दर्जा चार रिश्चत लेता रंगे हाथों पकड़ा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 21-Jul-2016

विजिलेंस ब्यूरो पंजाब ने आज एक दर्जा चार को 20,000/-रूपए की रिश्चत लेते रंगे हाथों गिरफतार किया है। यह जानकारी देते हुए विजिलेंैस ब्यूरो पंजाब के एक प्रवक्ता ने बताया कि गुरू नानक देव मेडिकल कालेज अमृतसर में तैनात जीत कुमार को गुरजीत सिंह निवासी गांव सराएं अमानत खां जिला तरनतारन की शिकायत पर गिरफतार किया है। उन्होंने बताया कि गुरजीत सिंह की अपने ही गांवों के महिन्द्र सिंह के साथ इसी मामले में लड़ाई हो गई थी जिसमें दोनों पक्षों के चोटें लगी थीं और दोनों पार्टियां गुरू नानक मेडिकल कालेज में उपचार के लिए दाखिल हुए थे। शिकायत कत्र्ता ने आरोप लगाया कि दूसरी पार्टी ने गलत तरीके से एम एल आर कटवा दी जिस कारण उसके खिलाफ मामला दर्ज हो गया। अब शिकायत कत्र्ता द्वारा पूरे मामले की जांच की मांग की गई ताकि इस एम एल आर की सच्चाई सामने आ सके। एम एल आर संबंधी केस डा. जे पी सिंह के नेतृत्व वाले मेडिकल बोर्ड के पास सुनवाई अधीन  था। शिकायत कत्र्ता ने आरोप लगाया कि सेवादार जीत कुमार डा. जे पी सिंह के साथ अपनी समीपता दर्शा कर डा. के नाम पर 20,000/-रूपए की मांग कर रहा था ताकि रिर्पोट उनके पक्ष में लिखी जा सके।उपरोक्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंैस ब्यूरो पंजाब की एक टीम ने सेवादार जीत कुमार को 20,000/-रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार कर लिया।