5 Dariya News

दि मिलेनियम स्कूल द्वारा जंक फूड को कहो न थीम तले छात्रों की जांच की, दांतों की सही संभाल के तरीके समझाए

दि मिलेनियम स्कूल के छात्रों को अच्छी आदतें व स्वास्थय रहने के तरीके बताए

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 21-Jul-2016

दि मिलेनियम स्कूल फेस 5  द्वारा अपने छात्रों को तंदरुस्ती भरा जीवन व्यतीत करने के तरीकों से अवगत करवाने के लिए स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया गया। मैनेजमेंट द्वारा छात्रों के चैकअप व जरूरी परामर्श देने के लिए डाक्टरों का इंतजाम भी किया गया। जिस दौरान एक ओर जहां डाक्टरों ने छात्रों के स्वास्थय की जांच की वहीं डेंटिस्ट व डाईटीशियन ने छात्रों को फास्ट फूड को छोड़कर स्वास्थयप्रद जीवन जीने के तरीके बताए। इसके साथ ही डाक्टरों की टीम ने समूह छात्रों को एक सैमिनार दौरान खाने पीने की सही आदतें व शारीरिक व्यायाम कररने के साथ उम्र बढऩे और बीमारियों से दूरी बनाने के तरीके समझाए। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को बारिश के दिनों में शरीर का खास याल र ाने, बहारी चीजें खाने से परहेज, चीजों को ढक कर रखने की पे्ररणा दी। 

इस दौरान छात्रों ने भी अपनी जिज्ञासा दूर करने के लिए कई प्रश्न पूछे जिनके उत्तर डाक्टरों ने बेहद सरल शब्दों में दिए।स्कूल के प्रिंसीपल गुरिंदर सिंह ने छात्रों को अच्छी सेहत संबंधी नुक्ते बताए और स्वास्थप्रद जीवन जीने के गुर मंत्र समझाए। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर वे जीवन में अच्छा भविष्य चाहते हैं तो उन्हें अपने शरीर को स्वास्थय रखना होगा और इसके लिए उन्हें पौष्टिक आहार लेना चाहिए और जंक फूड को अपनी खुराक का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने छात्रों को अपनी रोजाना खुरा में फल, हरी सब्जियां व दूध-दही को शामिल करने के लिए प्रेरित किया।