5 Dariya News

ग्रामीण विकास तथा पंचायत विभाग द्वारा 29 जुलाई को तीज़ मनाने का फैसला- सिकंदर सिंह मलूका

5 Dariya News

चंडीगढ़ 20-Jul-2016

ग्रामीण विकास तथा पंचायत विभाग द्वारा 29 जुलाई, 2016 दिन शुक्रवार को साहिबजादा अजीत सिंह नगर के सैक्टर 68 के सिटी पार्क में पंचायती राज संस्थाओं की चुनी हुई प्रतिनिधियों और विभाग में कार्य कर रही महिलाओं की तीज़ का कार्यक्रम मनाने का फैसला लिया गया है।इस बात की जानकारी देते हुए पंजाब के ग्रामीण विकास तथा पंचायत मंत्री स.सिकंदर सिंह मलूका ने बताया कि पंचायती राज कार्य प्रणाली में इस समय समूचे चुने हुए प्रतिनिधियों मे से एक तिहाई संख्या महिला पदाधिकारियों तथा सदस्यों की है। पंचायती राज संस्थाओं की इन महिला प्रतिनिधियों को एक दूसरे ब्लॉको और जिलों की चुनी हुई प्रतिनिधियें के साथ मेलमिलाप, बातचीत करने तथा उनको दरपेश आ रही चुनौतियों खुलकर विचार-विमर्श करने के लिए बहुत कम अवसर मिलते हैं। उन्होंने बताया कि इन चुनी हुई प्रतिनिधियों के आपसी मेल-जोल को बढ़ाने तथा आपसी भाईचारे की भावना को प्रफल्लित करने के लिए विभाग द्वारा इनको इकत्रित करने का प्रयास किया गया है। इस कार्यक्रम में पंचायती राज संस्थाओं की समस्त चुनी हुई प्रतिनिधियों तथा समूचे महिला वर्ग को शामिल होने के लिए खुला निमंत्रण दिया जाता है।स.मलूका ने बताया कि इन चुनी हुई प्रतिनिधियों के आपसी मेलजोल को बढ़ाने और आपसी भाईचारे की भावना को प्रफुल्लित करने के लिए विभाग द्वारा इनको एकत्रित करने का प्रयास किया जाना बहुत आवश्यक है और इस शुभ कार्य के  लिए सावन के महीने के अतिरिक्त और कोई समय अधिक उचित नहीं हो सकता है।