5 Dariya News

मुख्यमंत्री आनंदी बेन को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं : भाकपा (माले)

5 Dariya News

लखनऊ 20-Jul-2016

कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने गुजरात के उना की घटना के खिलाफ वहां दलितों के आंदोलन का समर्थन किया है। गुजरात के दलित आंदोलन के समर्थन में पार्टी से संबद्ध जनसंगठन अखिल भारतीय ग्रामीण व खेत मजदूर सभा (खेग्रामस) 21 जुलाई को उत्तर प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी।यह जानकारी भाकपा (माले) के पोलत ब्यूरो सदस्य व राज्य सचिव रामजी राय ने बुधवार को दी। उन्होंने उना की घटना में दलितों की बर्बर पिटाई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि मॉडल राज्य बताए गए गुजरात में ऐसी घटना के बाद मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं रह गया है और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।गुजरात के उना गांव में पिछले हफ्ते जानवरों का चमड़ा उतारने वाले दलित युवकों की गऊ रक्षा समिति के कुछ लोगों ने बर्बर पिटाई की थी और कार से बांधकर घसीटा था। इसके खिलाफ गुजरात के कई जिलों में दलितों का आंदोलन चल रहा है, कई जगहों पर दलित युवकों ने जहर पीकर आत्महत्या की कोशिशें की हैं।