5 Dariya News

जयललिता का नरेंद्र मोदी से तिरुवल्लुवर प्रतिमा मुद्दे को सुलझाने का आग्रह

5 Dariya News

चेन्नई 20-Jul-2016

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह हरिद्वार में तमिल कवि संत तिरुवल्लुवर की प्रतिमा स्थापित करने का मुद्दा उत्तराखंड सरकार के समक्ष उठाएं। मोदी को लिखे एक पत्र में जयललिता ने उनसे आग्रह किया है कि वह उच्च प्राथमिकता देते हुए इस मुद्दे पर सहमति बनाएं तथा जल्द से जल्द इसके समाधान के लिए उत्तराखंड सरकार को राजी करें।जयललिता ने कहा, "तिरुवल्लुवर की प्रतिमा हरिद्वार में डामकोठी अतिथि गृह में बेतरतीब तरीके से रखी गई है। टेलीविजन पर इस दृश्य को देखने के बाद तमिलनाडु में लोगों में रोष है।"उन्होंने कहा कि भाजपा के राज्यसभा सदस्य तरुण विजय ने हरिद्वार में तिरुवल्लुवर की प्रतिमा स्थापित करने और इस उद्देश्य के लिए फंड उगाहने की भी पेशकश की थी। माना जाता है कि तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व तथा पहली शताब्दी ईसा पूर्व के बीच तिरुवल्लुवर एक ख्याति प्राप्त कवि थे।

उन्होंने लोकप्रिय तमिल साहित्य 'तिरुक्कुरल' लिखा था। जयललिता ने कहा कि स्थानीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन के कारण प्रतिमा को हरिद्वार में हर की पैड़ी पर स्थापित नहीं किया जा सका। इसके बजाय इसे 28 जून को शंकराचार्य चौक पर लगा दिया गया। प्रतिमा का अनावरण उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व राज्यपाल द्वारा 29 जून को किया जाना था।जयललिता ने कहा कि स्थानीय तत्वों द्वारा लगातार विरोध-प्रदर्शन के कारण प्रतिमा का अनावरण नहीं हो सका। इसके बाद इसे हरिद्वार में डामकोठी अतिथि गृह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल व मेघालय के राज्यपाल सहित अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में अस्थायी रूप से स्थापित कर दिया गया।