5 Dariya News

क्वेस्ट गु्रप में फैकल्टी डिवेल्पमेंट प्रोग्राम का आयोजन

क्वालिटी शिक्षा व सफल कैरियर के अवसरों पर हुई चर्चा

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 18-Jul-2016

क्वेस्ट गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा अध्यापकों को शिक्षा के क्षेत्र में आ रहे बदलावों, कैरियर के बेहतरीन अवसर व शिक्षा की प्रभावशीलता संबंधी अप टू डेट करने के लिए फैकल्टी डिवेल्पमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम की शुरुआत क्वेस्ट गु्रप के चेयरमैन डी एस सेखों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर की गई। पंजाब टैक्निकल युनिवर्सिटी द्वारा स्पांसर किए गए इस एफडीपी प्रोग्राम में पीटीयू के कालेजों के 40 से भी अधिक अध्यापकों ने भाग लेते हुए संबंधित विषय बारे विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पैक युनिवर्सिटी के कंप्यूटर विभाग के हेड डा संजय बातिश ने आईटी की सहायता से पढ़ाने के तरीके तलाशने विषय पर अहम जानकारी उपस्थित अध्यापकों के साथ शेयर की। जबकि थापर युनिवर्सिटी पटियाला के पूर्व प्रो सुंदर सिंह ने तनाव व टाईम मैनेजमेंट विषय पर, डा मनोज बाली, पिंरसीपल लहरा गागा कालेज ने शिक्षा में क्वालिटी के नियम, डा पी के बंसल डायरेक्टर जरनल क्वेस्ट गु्रप ने सीखने की प्रक्रिया, डा पी एस भीम बारा, डीन थापर युनिवर्सिटी ने बेहतरीन तरीके से शिक्षा किस तरह दी जाए जैसे अहम विषय पर अपने कीमती विचार व्यक्त किए। इसके अलावा डा पीके सिंगला, डा विजय जडान, चितकारा युनिवर्सिटी राजपुरा ने भी अध्यापकों को प्रभाशाली शिक्षा के तरीके, अध्यापक के शुरुआती व साकारत्मक गुण, अच्छे अध्यापक के बेहतरीन प्रैक्टीकल सत्र, जानकारी भरपूर लैक्चर से अच्छा श्रोता बनने की कला, अच्छे उस्ताद के गुणों सहित कई अहम नुक्ते शेयर किए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एक अध्यापक का अहम कार्य अपने छात्र को अकादमिक शिक्षा के साथ साथ उसकी अंदरूनी बहुमुखी प्रतिभा को उजागर करना, सुचारू सोच का निर्माण करना, सामाजिक जिम्मेदारी की भावना उजागर करना व एक अच्छा व जिम्मेदार नागरिक बनाना भी होता है।

इस अवसर पर क्वेस्ट गु्रप के चेयरमैन डी एस सेखों ने पीटीयू द्वारा इस एफडीपी के लिए उनके सहयोग व उपस्थित सभी बुद्धिजीवियों का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोजाना टैक्नोलाजी में आ रहे बदलाव के कारण आज एक अध्यापक के लिए सबसे बड़ा चैलेंज अपने आप को व अपने छात्रों को अप टू डेट रखना होताउ है। उन्होंने आगे कहा कि आज विश्व स्तर पर बढ़ रहे मुकाबले के चलते हर छात्र को इसके लिए तैयार करना ही आज अध्यापकों की मुख्य जिम्मेदारी बनती है। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित अध्यापकों को प्रेरित करते हुए कहा कि अध्यापक वर्ग को छात्रों को हर तरह की जानकारी देने के लिए तैयार रहना चाहिए और उसके लिए नई नई चीजें सीखनी चाहिए ताकि वे अपने छात्रों को अप टू डेट रख सकें। इसके साथ ही वाईस चेयरमैन एचपीएस कांडा ने एक अच्छे अध्यापक के लिए उच्च चरित्र, पढ़ाने के बढिय़ा तरीके, पढ़ाई की नई तकनीकें व टीम वर्क जैसे विषय बारे अपने विचार व्यक्त किए। वाईस चेयरमैन जेपी एस धालीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि एक अध्यापक एक बच्चे का विकास नहीं बल्कि देश के विकास में भी अपना अहम योगदान देता है। उन्होंने उपस्थित अध्यापकों को इस सत्र में हासिल की गई अहम जानकारी को अपनी प्रोफशनल लाईफ में उपयोग करने के लिए प्रेरित करते हुए बेहतरीन छात्र तैयार करने के लिए कहा।