5 Dariya News

बिहार : कोसी उफान पर, 50 गांवों में पानी भरा, कई जिलों को खतरा

5 Dariya News

पटना (बिहार) 17-Jul-2016

अत्याधिक वर्षा के कारण कोसी नदी में उफान आने से बिहार में सुपौल जिले के करीब 50 गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है जिससे लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। अधिकारियों ने कहा कि राज्य के आधा दर्जन जिलों के सैकड़ों गांवों पर कोसी नदी की बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। जिले के एक अधिकारी ने कहा, "सुपौल जिले की घोघरिया पंचायत के करीब 200 फूस के घर कोसी की बाढ़ में बह गए हैं।"राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "विगत दो दिनों से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। कई जिलों के सैकड़ों गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।" 

विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बिहार और नेपाल में भारी वर्षा होने से कोसी और अन्य नदियों के जलस्तर बढ़ने के साथ सुपौल जिले के गांवों में फिर बाढ़ का डर सताने लगा है।राज्य सरकार ने इंजीनियरों को सतर्क कर दिया है और उन्हें 24 घंटे निगरानी करने को कहा है।बिहार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने कहा कि सभी बांध सुरक्षित हैं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।उन्होंने कहा कि कोसी का वह पूर्वी बांध बिल्कुल सुरक्षित है, जिसके टूटने से साल 2008 में उत्तर बिहार के पांच जिलों में बाढ़ आई थी।सिंह ने कहा कि बांध को मजबूत किया गया है और दरारों की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है।नेपाल में कोसी नदी पर बने बांध के टूटने और नदी की धारा बदलने से बिहार में साल 2008 में 30 लाख लोग बेघर हो गए थे।बताया जाता है कि करीब 50 वर्षो में वह सबसे भयावह बाढ़ थी।