5 Dariya News

चुनावों के लिये कार्यकर्ता कमर कस लें : रमेश धवाला

5 Dariya News (मोनिका शर्मा)

ज्वालामुखी 17-Jul-2016

वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आने वाले विधानसभा चुनावों के लिये कमर कस लेने का आह्वान करते हुये कार्यकर्ताओं से एकजुट होने को कहा। धवाला ने कहा कि प्रदेश में किसी भी समय चुनाव हो सकते हैं। धवाला यहां ज्वालामुखी भाजपा की दो दिवसीय आवासीय बैठक के समापन अवसर पर  बोल रहे थे। बैठक का शुभारंभ कांगडा - चम्वा संसदीय क्षेत्र के संगठनमन्त्री डा. संजय ठाकुर ने किया। धवाला ने कहा कि प्रदेश में लोगों का मौजूदा सरकार से मोहभंग हो चुका है। व आने वाला समय भाजपा का ही है।  उन्होंने आरोप लगाया कि ज्वालामुखी व देहरा में आज कई सरकारी अधिकारी महज सत्तारूढ़ दल के नेताओं की चाटुकारिता में लगे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही है । जनता तपती गर्मी में अधिकारियों के कार्यालयों के बाहर लाईनों में लगकर साहब की प्रतीक्षा कर रही है और साहब राजनेताओं के दरबारों की शोभा बढ़ा रहे है। 

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे जनता की सेवा के लिये प्रतिबद्व है उनको किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिये। सरकारें आते जाती रहती है वे अपने कर्तव्यों का इमानदारी व निप्पक्षता से पालन करें।उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी की सडक़ों की हालत बद से बदतर हो गयी है । सडक़ों में खडढ़े दिखायी दे रहे है। सडक़ों ने नालों का रूप धारण कर लिया है। स्कूलों में अध्यापक नहीं है छात्रों की शिक्षा का बुरा हाल है। गाहलियां से बल्ला सडक़ पहले ही दो किलो मीटर पक्की थी उसका शिलान्यास कर दिया गया है। उसको केवल मात्र रिपेयर की आवश्यकता थी। बिना बजट के शिलान्यास व घोषणाएं की जा रही है। शिलान्यास के काले पत्थर हर तरफ नजर आने लगे है परंतु विकास का एक भी पत्थर कहीं नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में जो शिलान्यास हुये थे उनके टैंडर आज दिन तक नहीं लगाये जा सके तो इन शिलान्यासों के टैंडर न जाने कौन सी सरकार लगायेगी। सुधंगल पुल को बने आठ साल हो गये है परंतु उसका भी उदघाटन अभी हाल में किया गया है लगता है कि कांग्रेसियों को शिलान्यास व उदघाटन करने का बढ़ा चाव है । संगठनमन्त्री डा. संजय ठाकुर ने संगठन की एकता का पाठ पढ़ाया।