5 Dariya News

केकियांग का ब्रिटेन-यूरोपीय संघ संबंधों में सुचारु बदलाव का आग्रह

5 Dariya News

उलान बतोर (मंगोलिया) 16-Jul-2016

चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने बीते महीने ब्रेक्सिट के परिणाम के मद्देनजर, शनिवार को ब्रिटेन व यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच संबंधों के सुचारु रूप से बदलाव का आह्वान किया। उलान बतोर में 11वें एशिया-यूरोप बैठक (एएसईएम) शिखर सम्मेलन के दौरान एक औपचारिक बैठक में ली ने कहा कि यूरोपीय संघ तथा ब्रिटेन दोनों के साथ ही चीन अच्छे संबंध बरकरार रखने व उसे विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा, "चीन यूरोपीय अखंडता का समर्थन करता है और हमारा मानना है कि यूरोपीय संघ का विकास नहीं रुकेगा। चीन को एक समृद्ध व स्थिर यूरोपीय संघ तथा एक समृद्ध व स्थिर ब्रिटेन देखकर प्रसन्नता होगी।"ब्रिटेन-यूरोपीय संघ के संबंधों पर उन्होंने उम्मीद जताई कि ब्रिटेन बिना किसी बाधा के यूरोपीय संघ से अलग हो जाएगा।