5 Dariya News

ज्वालामुखी में वाटर सप्लाई में खड्डों के पानी की रिसाव :रमेश धवाला

विभाग नींद से न जागा तो गंभीर बीमारियों का करना पड़ सकता है सामना

5 Dariya News (मोनिका शर्मा)

ज्वालामुखी 16-Jul-2016

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता रमेश धवाला ने ज्वालामुखी में पत्रकारों को संबोधित करते हुये कहा कि ज्वालामुखी व आसपास के कुछ क्षेत्रों को पेयजल सप्लाई नकेड़ खड्ड के पास से आ रही है उसमें खड्ड के मटमैला व दूषित पानी का रिसाव हो रहा है जो लोगों की सेहत के लिये अति खराब है।धवाला ने कहा कि उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर देखा कि पानी के लिये बनाये गये वैल में खड्ड का पानी जा रहा है। उस पानी को रोकने के लिये वहां पर कोई प्रबंध किये जाने चाहिये। कुओं के आसपास पानी के बहाव के कारण खड्डे बन गये है जिनसे पानी कुओं में जा रहा है और इन्हीं कुओं के पानी की सप्लाई ज्वालामुखी व आसपास के कुछ क्षेत्रों को होती है।रमेश धवाला ने कहा कि यहां पर हजारों की संख्या में लोगों के अलावा बाहर से आने वाले यात्रियों को भी निर्भर करना पड़ता है। 

आई पी एच विभाग को चाहिये कि खड्ड के पास बने कुओं के किनारों पर जे सी बी की सहायता से खड्ड के पानी के लिये रोक बनायी जाये ताकि खड्ड का पानी कुओं में न जा सके वरना यहां के लोगों की सेहत खतरे में पड़ जायेगी लोगों को गंभीर जल जनित रोगों का शिकार होना पड़ सकता है।उधर ज्वालामुखी निवासी मास्टर राम स्वरूप शर्मा,विमल चौधरी,पूनम शर्मा,देसराज,दीपक खौला,अनु कौंडल आदि ने भी कहा कि ज्वालामुखी क्षेत्र में पानी की सप्लाई में दूषित व गंदला पानी आ रहा है जो पीने में सही नहीं लग रहा है विभाग इस मामले को गंभीरता से ले यदि किसी प्रकार की बीमारी फैलने की नौबत आयी तो लोग संघर्ष का मार्ग अपनाकर सडक़ों पर उतरने से गुरेज नहीं करेंगे।इस संदर्भ में आई पी एच विभाग केेअधिशाषी अभियंता सुरेश महाजन का कहना है किउनकेेध्यान में ऐसी कोई शिकायत किसी केेभी द्वारा नहीं लाई गयी है यदि   ऐसी कोई समस्या होगी तो प्राथमिकता केेआधार पर उसे दूर किया जायेगा। विभाग जनता की सेवा में हर समय उपलब्ध व सेवारत है।