5 Dariya News

रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रेल भवन से कई सुविधाओं/उपक्रमों का प्रारम्भ/उद्घाटन किया

5 Dariya News

नई दिल्ली 12-Jul-2016

रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने आज 12 जुलाई 2016 को रेल भवन से निम्नलिखित कई सुविधाओं/उपक्रमों का प्रारम्भ/उद्घाटन किया----

1. निजी कंटेनर ऑपरेटरों द्वारा श्रेणी 1 और 2 में सामानों के लिए शेड खोलने और उसके संचालन के लिए नीति की घोषणा

2. पार्सल क्षेत्र को कंटेनर ऑपरेटरों के लिए खोलने की नीति की घोषणा

3. विजयवाड़ा और धरमवारम के बीच अनंतपुर होते हुए त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाना 

4. गुड़गांव और निडवांडा (बेंगलूरू के नजदीक) के बीच ऑटो कार फ्रेट ट्रेन सेवा का वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाना   

 

इस अवसर पर रेल राज्यमंत्री सह संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मनोज सिन्हा और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री श्री वाई एस चौधरी भी उपस्थित थे। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री ए के मित्तल तथा रेलवे बोर्ड के अन्य सदस्य, अन्य गन्यमान एवं उच्च अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।इस अवसर पर बोलते हुए रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा कि आज का यह प्रयास और पहल देश को बेहतर सेवा देने की दिशा में एक और कदम है। उन्होंने कहा कि ऑटो उद्योग जो जनसंख्या के साथ सबसे तेजी से बढ़ता हुआ उद्योग है और इसीलिए रेलवे अपने ऑटो यातायात में सुधार करके इस अवसर से राजस्व निकालने का फायदा ले सकता है। उन्होंने कहा कि समय पर अगर हम ऑटो उद्योग की मांगों को पूरा कर सकेंगे तो उनका रेलवे पर विश्वास बढ़ेगा।

इस अवसर पर रेल राज्यमंत्री सह संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मनोज सिन्हा ने बोलते हुए कहा कि भारतीय रेल अपनी बजट घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के प्रति प्रतिबद्ध है।उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि भारतीय रेलवे के पास यात्री सुविधाओं से लेकर बुनियादी ढांचे तक की विकास की कई परियोजनाएं हैं। उन्होंने ये भी कहा कि आज का यह प्रयास ऑटो उद्योग और लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा।इस अवसर पर बोलते हुए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री श्री वाई एस चौधरी ने विजयवाड़ा और धरमवारम के बीच ट्रेन सेवा शुरू करने के लिए माननीय रेल मंत्री को धन्यवाद दिया और ये भी कहा कि रेल मंत्री ने आंध्र प्रदेश के लोगों की काफी समय से लंबित मांग को ध्यान में रखते हुए इस ओर कदम बढ़ाया, इसके लिए मैं आंध्र प्रदेश के लोगों की तरफ से आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय रेलवे अब आधुनिकीकरण के एक नए युग में प्रवेश कर रहा है और उसके भविष्य में सफलता की कामना करता हूं।