5 Dariya News

पंजाब में होगा कबडडी का 6वां महा कुंभ , 3 से 17 नवंबर तक होगा छठा विश्व कबड्डी कप: सुखबीर सिंह बादल

14 जिलों के स्टेडियमों में होंगे कबड्डी मुकाबले, रूपनगर में होगी विश्व कबडडी कप की शुरूवात

5 Dariya News

चंडीगढ़ 12-Jul-2016

उप मुख्यमंत्री पंजाब सुखबीर सिंह बादल ने आज घोषणा की है कि छठा विश्व कबड्डी कप-2016 राज्य में 3 से 17 नवंबर तक राज्य के विभिंन स्टेडियमों में करवाया जाएगा। विश्व कबडडी कप का आगाज रूपपगर में और समाप्ति समारोह जलालाबाद में होगा।आज यहां टूर्नामैंट की प्रंबधकीय कमेटी की उच्च स्तरीय बैठक दौरान उप मुख्यमंत्री जिनके पास खेल विभाग का अतिरिक्त कार्यभार भी है, ने राज्य मेंंंंंंं चलने वाले इस विश्व कप के कबड्डी मुकाबलों की समय सारणी के स्वीकृति देते हुये कहा कि विश्व कप के कबडडी मैच 14 जिलों में बनाए गए स्टेडियमों में खेले जाएंगे। इस विश्व कप दौरान 14 विभिंन देशों की पुरूष वर्ग में  12 और महिला वर्ग में 8 टीमें खिताबी जीत के लिए लडेगी। पुरूष वर्ग की विजेता टीम को 2 करोड़ रुपए की ईनामी राशि मिलेगी और महिला वर्ग की विजेता टीम के लिए नकद ईनाम एक करोड़ रुपए होगा।इस अवसर पर विश्व कप के नशें से मुक्त आयोजन के लिए उपमुख्यमंत्री ने 40 लाख रुपए डोप टेस्ट के  लिए स्वीकृत किये और  एक डोप विरोधी कमेटी का भी गठन किया गया। श्री बादल ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे नशा मुक्त विश्व कप  यकीनी बनाने के लिए नेशनल एंटी डोप एजेंसी (नाडा) से संपर्क करें ताकि द्वारा एजेंसी की तरफ से डोप टेस्ट ले कर नतीजे दिए जा सकें। 

श्री बादल द्वारा विभिन्न विभागों के मुखियों को विश्व कप के लिए अपेक्षित सुरक्षा, यातायात और भाग लेने वाली टीमों के खिलाडिय़ों की रिहायश के लिए भी उचित प्रबंध करने के आदेश दिए हैं।श्री सुखबीर सिंह बादल ने विश्व कबड्डी कपों के आयोजन द्वारा कबड्डी खेल की लोकप्रियता में अच्छी खासी बढ़ोतरी होने पर संतुष्टी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे कबड्डी मुकाबलों की सफलता के कारण कबडडी के खेल का पारूप विश्व स्तरीय हो गया है और राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर विश्व कबड्डी लीग भी शुरू हो चुकी है जिसके साथ विश्व स्तर पर कबड्डी प्रेमियों और दर्शकों की सं या में अथाह विस्तार हुआ है। राज्य सरकार की तरफ से खेल को उत्साहित करने प्रयासों का जिक्र करते हुए श्री बादल ने कहा कि पंजाब देश का पहला राज्य है जिसने खेल की प्रफुल्लता के लिए विशेष खेल फंड कायम किया है।इस बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री व पंजाब कबडडी एसोसिएशन के प्रधान श्री सिकन्दर सिंह मलूका, उप मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री पी.एस.औजला, प्रमुख सचिव वित्त श्री डी.पी. रेड्डी, प्रमुख सचिव उद्योग श्री अनुरिद्ध तिवाड़ी, एडीजीपी हरदीप सिंह ढिल्लो, सचिव ख्ेालें विवेक प्रताप , उपमुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव राहुल तिवाडी़ व मनवेश सिंह सिद्धू और अजय महाजन , डायरैक्टर खेले राहुल गुप्ता उपस्थित थे।