5 Dariya News

भारत का अहम साझेदार है केन्या : नरेंद्र मोदी

5 Dariya News

नैरोबी 11-Jul-2016

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को केन्या को भारत का अहम साझेदार करार देते हुए अफ्रीकी देश में भारतीय निवेश को बढ़ाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन्या के राष्ट्रपति उहुरू केन्याता के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद एक साझा प्रेस बयान में कहा, "केन्या भारत का एक अहम मित्र और भरोसेमंद साझेदार है।"उन्होंने कहा, "दोनों देशों के बीच पुराने व समृद्ध संबंध हैं।"प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों की जनता के बीच ऐतिहासिक संबंधों ने कृषि व स्वास्थ्य से लेकर विकास सहायता, व्यापार व वाणिज्य में निवेश, क्षमता निर्माण के लिए लोगों के बीच नजदीकी संबंध तथा नियमित राजनीतिक परामर्श से लेकर रक्षा व सुरक्षा सहयोग में व्यापक साझेदारी के लिए एक मजबूत आधार प्रदान किया है।उन्होंने कहा, "भारत केन्या का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और यहां दूसरा सबसे बड़ा निवेशक है।"

मोदी ने कहा, "लेकिन इसमें और भी हासिल करने की क्षमता है।"उन्होंने कहा कि निवेश संबंधों को व्यापक करने से दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को और लाभ होगा।वहीं, केन्याता ने कहा कि दोनों पक्षों ने सोमवार को कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।उन्होंने कहा कि भारत ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहायता का वादा किया है और केन्या में वह एक कैंसर अस्पताल विकसित करेगा। केन्याता ने कहा, "हम क्रिकेट व एथेलेटिक्स जैसे खेल के क्षेत्र में भी संबंधों से हासिल करने के इच्छुक हैं।"दिन में बाद में प्रधानमंत्री युनिवर्सिटी ऑफ नैरोबी का दौरा करेंगे और वहां विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।वे भारत-केन्या व्यापार सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे।

केन्या में अपने कार्यक्रमों की समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री सोमवार शाम भारत के लिए रवाना हो जाएंगे।मोदी चार अफ्रीकी देशों की यात्रा के चौथे व अंतिम पड़ाव के तहत रविवार को तंजानिया से केन्या पहुंचे।यहां पहुंचने के बाद उन्होंने भारतीय प्रवासियों की एक रैली को संबोधित किया, जिसमें 20 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।केन्या में भारतीय मूल के 80 हजार लोग रहते हैं।बीते 35 वर्षो में भारतीय प्रधानमंत्री की केन्या की यह पहली यात्रा है। इससे पहले इंदिरा गांधी ने वर्ष 1981 में केन्या दौरा किया था।चार देशों की यात्रा के तहत मोदी ने केन्या व तंजानिया के अलावा, मोजांबिक व दक्षिण अफ्रीका का भी दौरा किया।