5 Dariya News

अमन कानून की व्यवस्था पर पंजाब सरकार पूरी तरह सतर्क-प्रकाश सिंह बादल

देश विरोधी ताकतों के मनसूबे सफल नही होने दिये जाएगें, मलोट में संगत दर्शन समागम

5 Dariya News

मलोट,श्री मुक्तसर साहिब 10-Jul-2016

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज कहा कि राज्य में अमन व कानून को भंग करने की कोशिश करने वाली ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क हैं। मलोट विधान सभा क्षेत्र मे संगत दर्शन कार्यक्रम दौरान पत्रकारों द्वारा आगामी विधान सभा चुनावों दौरान दहशतगर्दी हमले संबधी मीडिया रिपोर्टो संबधी पूछे प्रश्र का उत्तर देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अमन,अमान व खुशहाली को मार्ग से हटाने के यत्न में लगी देश विरोधी शक्तियों के नापाक इरादो को असफल बनाने के लिए राज्य सरकार ने समूची स्थिति पर कड़ी नजर रखी हुई है। उन्होने कहा कि कुछ लोगों को राज्य का विकास हजम नही होता जिस कारण राज्य के माहौल में जहर घोलने के लिए लगातार मनसूबे बनाते रहते हेेै। पंरतु पंजाब सरकार ऐसे लोगों के बुरे यत्नों को हरगिज सफल नही होने देगी। स. बादल ने राज्य में अमन, शंाति व भाईचारक एकता बनाये रखने के लिए अपनी सरकार की वचनबद्धता पुन: दोहराई।मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों ने देश की एकता ,अंखडता और सुरक्षा पर किसी भी संभावी हमले पर नजदीकी नजर रखी हुई है ओैर ऐसी शक्तियों को कड़ा जवाब दिया जाएगा उन्होने कहा कि पंजाब सीमावर्ती राज्य होने के कारण अधिक संवेदनशील है पंरतु राज्य सरकार ने किसी भी आकस्मिक घटना के घटित होने से रोकने के लिए उचित समूची स्थिति पर नजर रखी हुई हैं। स. बादल ने कहा कि देश की सुरक्षा के संजीदा मामले पर भारत सरकार के साथ लगातार संपर्क बनाये हुये है।

एक अन्य प्रश्र के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि शिअद द्वारा वर्ष 2017 के विधान सभा चुनावों के लिए चुनाव मनोरथ पत्र उचित समय पर जारी किया जाएगा। उन्होने कहा कि लोगों की सभी जायज मांगों और अकाली दल का एजेडा इस मैनीफैस्टो में शामिल करके लोगों के सामने लाया जाएगा। आत्महत्या करने वालों किसानो के वारिसों को मुआवजा देने के नियम कड़े होने संबधी पूछे गये प्रश्र के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इन किसानों के परिवारों को तीन लाख रूपये मुआवजे के रूप में शीघ्र देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने टयूबवैलों के लिए निश्ुाल्क बिजली देने , पचास हजार रूपये तक ब्याज मुक्त कर्जा देने और स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने सहित कई किसान पक्षीय प्रयत्न किये है संगत दर्शन कार्यक्रम दौरान मुख्यमंत्री ने तवाईकवांडो खिलाड़ी कुंवरप्रीत सिंह का सम्मान भी किया।इससे पहले क्षेत्र मलोट के विधायक स. हरप्रीत सिंह ने मुख्यमंत्री को मलोट में पहुंचने पर स्वागत किया। इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त  सदस्य लोक सभा स. शेर सिंह घुबाया, पंजाब एग्रो के चेयरमैन जत्थेदार दयाल सिंह कोलियांवाली, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव स. केजेएस चीमा,डिप्टी कमीशनर श्री सुमित जारंगल,डीआईजी युरिन्द्र सिंह हेयर,एसएसपी स. गुरप्रीत सिंह गिल्ल,एडीसी स. कुलवंत सिंह, नगर कौसिंल के प्रधान स. राम सिंह,मार्किंट कमेटी के चेयरमैन स. बसंत सिंह कंग, स. कुलबीर सिंह कोटभाई,स. गुरपाल सिंह गोरा सदस्य एसजीपीसी,भाजपा के जिला प्रधान श्री राजेश पठेला, भाजपा के मंडल प्रधान श्री हरीश ग्रोवर,वीरपाल कौर तरमाला,परमिन्द्र सिंह कोलियांवाली,स. जगतार सिंह जिला प्रधान यूथ अकाली दल शहरी,स. गुरजीत सिंह निप्पी क्षेत्र यूथ अकाली दल प्रधान,प्रीतईंद्र सिंह संमेवाली,जगनाथ शर्मा, हैप्पी डाबर आदि भी उपस्थित थे।