5 Dariya News

भारत-तंजानिया में 2 समझौतों पर हस्ताक्षर

5 Dariya News

दारेस्सलाम 10-Jul-2016

भारत और तंजानिया ने रविवार को जलापूर्ति एवं जल संसाधन प्रबंधन पर दो समझौतों सहित कुल पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए। समझौतों पर हस्ताक्षर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मगुफुली की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद हुए।एक समझौते के अनुसार, भारत, तंजानिया के जांजिबर में जलापूर्ति प्रणाली में सुधार व पुनर्वास कार्यो के लिए 9.2 करोड़ डॉलर का ऋण देगा।दोनों पक्षों ने जल संसाधन प्रबंधन एवं विकास को लेकर एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए।एक अन्य समझौता ज्ञापन जांजिबर में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र खोलने को लेकर है।

राजनयिक एवं आधिकारिक पासपोर्टधारकों के लिए वीजा छूट से संबंधित एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर हुए हैं।भारत के राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम और तंजानिया के लघु उद्योग विकास संगठन के बीच भी समझौता हुआ है।रविवार की बातचीत से पहले मोदी का यहां स्टेट हाउस में स्वागत किया गया। उन्होंने मगुफुली के साथ ड्रम भी बजाए।प्रधानमंत्री चार अफ्रीकी देशों की यात्रा के तीसरे पड़ाव के तहत शनिवार रात यहां दक्षिण अफ्रीका से पहुंचे हैं।यह 2011 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तंजानिया यात्रा के पांच वर्षो बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की पहली यात्रा है।मोदी रविवार को अफ्रीकी देशों की यात्रा के चौथे व आखिरी पड़ाव के तहत केन्या के लिए रवाना होंगे।