5 Dariya News

राजेंद्र कुमार के भ्रष्टाचार मामले में 2 और गिरफ्तार

5 Dariya News

नई दिल्ली 09-Jul-2016

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में सार्वजनिक क्षेत्र की एक इकाई के एक वर्तमान और एक पूर्व प्रबंध निदेशक को गिरफ्तार किया। कुमार पर 9.5 करोड़ रुपये का ठेका देने में अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप है। गिरफ्तार दोनों के नाम आर. एस. कौशिक और जी. के. नंदा है। कौशिक एवं नंदा इंटेलीजेंट कम्युनिकेशन सिस्टम इंडिया लिमिटेड (आईसीएलआईएल) के क्रमश: वर्तमान एवं पूर्व प्रबंध निदेशक हैं। 

सीबीआई के सूचना अधिकारी आर. के. गौर ने आईएएनएस को बताया कि दोनों ने राजेंद्र कुमार सहित अन्य आरोपियों से सांठगांठ कर निविदा के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए दिल्ली स्थित निजी कंपनी इंडेवर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड(ईएसपीएल) को ठेका दे दिया। गौर ने कहा कि कौशिक एवं नंदा को रविवार को दिल्ली की सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा। कौशिक एवं नंदा अन्य सात लोगों में शामिल हैं, जिनमें कुमार भी हैं, जिनके खिलाफ सीबीआई ने 14 दिसंबर, 2015 को दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हवाला देने के बाद प्राथमिकी दर्ज की थी। राजेंद्र कुमार 1989 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश काडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं।