5 Dariya News

आम आदमी पार्टी ने प्रत्येक धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई

लोगों को सुविधांए मुहैया करवाने में पंजाब सरकार देश भर में अग्रणीय- हरसिमरत कौर बादल

5 Dariya News

मानसा 07-Jul-2016

आम आदमी पार्टी का काम केवल वोटों तक ही सीमित रहना है और इन पार्टियों को ना तो ईश्वर याद आता है और ना ही किसी धार्मिक ग्रंथ की परवाह है। इन बातो का प्रगटावा केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज मानसा में पत्रकारों से बातचीत करते हुये की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों की धार्मिक भावनाओं का घात करने वाली पार्टी है जिससे पंजाब और देश के लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि धार्मिक ग्रंथ लोगों की भावनाओं से जुड़े हुये हैं और आम आदमी पार्टी द्वारा कभी किसी धर्म के ग्रंथ की बेअदबी की जाती है और कभी अपने झूठे वायदों के लिए श्री दरबार साहिब जैसे पवित्र स्थान, जहां करोड़ों की संख्या में विश्वभर से श्रद्धालु आकर शीष झुकाते हैं, के तस्वीर पर भी झाडू की फोटो लगाई जा रही है।पंजाब सरकार द्वारा लोगों को पेयजल मुहैया करवने के लिए आज जिले के 21 गांवों को नन्ही छांव स्कीम अधीन पेयजल के टैंकर मुहैया करवाये गये जिनको खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने हरी झंडी देकर रवाना किया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों को सुविधांए देने के पक्ष से पंजाब ने कोई कसर शेष नही छोड़ी। उन्होनें कहा कि पंजाब सरकार ने लोगों को सुविधांए देने के जो वायदे किये थे, उनसे भी अधिक कर दिखाया है।आज के इस समागम के दौरान नन्ही छांव अभियान के अंतरगत्र्त श्रीमती बादल द्वारा गांव बुर्ज हरि, गंडू खूर्द, रियोंद खूर्द, मघानियां, रामगढ़, लक्खीवाल, सहारना, शेर खां वाला, फूल्लोवाल, वीरोके कलां, कल्लो, असपाल, मान बिबडिय़ां, कोट लल्लू, बरनाला, रल्ली, रंघडिय़ाल, नरिंदरपुरा, मानसा खुर्द, मोहर सिंह वाला तथा गांव हीरेवाला को पेयजल के टैंकर मुहैया करवाये गये।इस अवसर पर बीबी बादल द्वारा अकाली दल के कार्यकत्र्ताओं और नेताओं से बैठक की गई।इस अवसर पर क्षेत्र विधायक मानसा श्री प्रेम मित्तल, क्षेत्र विधायक बुढलाडा श्री चतिन सिंह समाओ, उपायुक्त श्री गुरिंदर कुमार शर्मा, एसएसपी श्री मुखविंदर सिंह भूल्लर, चेयरमैन जिला योजना बोर्ड श्री प्रेम आरोड़ा, चयेरमैन पनसीड श्री सुखविंदर सिंह औलख, जिला प्रधान अकाली दल देहाती के अतिरिक्त प्रमुख नेता और अधिकारी उपस्थित थे।