5 Dariya News

मोजाम्बिक के साथ कृषि सहयोग में तेजी लाएगा भारत

5 Dariya News

मापुतो (मोजाम्बिक) 07-Jul-2016

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी के बीच हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक में भारत ने मोजाम्बिक के साथ कृषि के क्षेत्र में सहयोग में तेजी लाने पर सहमति जताई है। मोदी ने न्यूसी के साथ संयुक्त रूप से दिए बयान में कहा, "हमने कृषि क्षेत्र में सहयोग में तेजी लाने पर सहमति जताई है। इसके अलावा हम खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में भी अपने सहयोग को मजबूती प्रदान करेंगे।"उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य भी एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें मोजाम्बिक की जरूरतें और भारत की क्षमताएं मेल खाती हैं।

मोदी ने कहा, "युवा एवं खेल के क्षेत्र में सहयोग को लेकर हुए समझौते पर मुझे विशेष रूप से खुशी है। मैंने और राष्ट्रपति न्यूसी का सम्मिलित रूप से मानना है कि आज दुनिया के सामने आतंकवाद सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है।"गुरुवार को ही इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी चार दिनों की अफ्रीका यात्रा पर मापुतो पहुंचे, जहां उनका एक समारोह में स्वागत किया गया।प्रधानमंत्री गुरुवार को ही मोजाम्बिक की राष्ट्रीय संसद के अध्यक्ष वेरोनिका मामोको से मिलेंगे।इसके अलावा वह शाम में दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले मोजाम्बिक की राजधानी मापुतो के मालुआना में स्थित साइंस एंड टेक्नोलॉजी पार्क में विद्यार्थियों और अप्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे।