5 Dariya News

नरेंद्र मोदी ने 2 मंत्री बनाकर पटेलों को पटाने की कोशिश की

5 Dariya News

अहमदाबाद 05-Jul-2016

गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र से पटेल समुदाय के दो नेताओं पुरुषोत्तम रुपाला और मनसुख मंडाविया को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस प्रभावशाली समुदाय को मना लेना चाहते हैं। मोदी के करीबी माने जा रहे राज्यसभा के सदस्य रुपाला(64) तब गुजरात के कृषि मंत्री थे, जब मोदी वहां मुख्यमंत्री थे। शक्तिशाली नेता रुपाला का राज्यसभा में यह दूसरा कार्यकाल है। मंडाविया भी रुपाला की तरह ही गुजरात से राज्यसभा के सदस्य हैं। वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता थे और गुजरात भाजपा के महासचिव रहे हैं। भावनगर के निवासी मंडाविया पटेलों के प्रमुख नेता हैं, जो अन्य पिछड़ी जातियों की तरह राज्य में आरक्षण की मांग कर रहे हैं। जसवंत सिंह भाभोर गुजरात के पूर्वी क्षेत्र से जनजातीय नेता हैं, उन्हें भी मंत्रिमंडल में जगह मिली है। मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उनके मंत्रिमंडल में भाभोर जनजातीय मामलों के मंत्री थे। पांच बार विधायक रहे भाभोर दाहोद लोकसभा क्षेत्र से पहली बार चुने गए हैं।