5 Dariya News

एआईएफएफ ने किया महिला लीग वर्कशॉप का आयोजन

5 Dariya News

नई दिल्ली 05-Jul-2016

इसी साल होने वाली राष्ट्रीय महिला लीग की शुरुआत को सहारा देने के लिए अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को अपने मुख्यालय पर वर्कशॉप का आयोजन किया। वर्कशॉप का मतलब भारतीय महिला टीम को प्रतिस्पर्धी वातावरण देकर उन्हें मजबूत बनाना था। प्रस्तावित राष्ट्रीय महिला लीग के में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) और आई-लीग के क्लबों के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया। आईएसएल के दिल्ली डायनामोज, चेन्नइयन एफसी, केरला ब्लास्टर्स, एफसी पुणे सिटी, एटलेटिको डी कोलकाता जैसे क्लबों ने इस वर्कशॉप में हिस्सा लिया। आई-लीग के बेंगलुरु एफसी, आइजोल एफसी, मुंबई एफसी की तरफ से क्लब के प्रतिनिधियों ने इस वर्कशॉप में हिस्सा लिया। एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा, "हमारा मानना है कि भारतीय महिला फुटबाल में काफी प्रतिभा है और हम उसका भरपूर उपयोग करना चाहते हैं।

"एआईएफएफ ने अपनी वेबसाइट पर दास के हवाले से लिखा, "हम में एएफसी एशियन कप में और इसके बाद 2019 में होने वाले फीफा विश्व कप में क्वालीफाई करने का माद्दा है। बनाई गई योजनाओं को ध्यान में रखते हुए हम अक्टूबर में महिला लीग की शुरुआत करेंगे और इस वर्कशॉप का मकसद सर्वसम्मति से लीग का सफलता पूर्वक आयोजन करना है।"महिला फुटबाल और राष्ट्रीय टीम के कार्यक्रम पर दास ने कहा, "एएफसी अंडर-19 चैम्पियनशिप अक्टूबर में होनी हैं और हम इससे पहले राष्ट्रीय शिविर लगाएंगे।"उन्होंने कहा, "इसके बाद हम नवंबर और दिसंबर में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन करेंगे। महिला लीग का अंतिम चरण 2017 जनवरी-फरवरी में खेला जाएगा। अगले साल अप्रैल में क्वालीफायर राउंड खेला जाएगा।"उन्होंने कहा, "वर्कशॉप का मकसद प्रतिभागियों को यह बताना था कि हम महिला लीग की शुरुआत कैसे करेंगे।"