5 Dariya News

कुछ राष्ट्र-विरोधी तत्व देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं : अरविन्द केजरीवाल

5 Dariya News

मालेरकोटला 04-Jul-2016

दिल्ली के मुख्य मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय कनवीनर अरविन्द केजरीवाल ने आज कहा है की कुछ राष्र्ट-विरोधी तत्व देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं, परन्तु मैं अल्ला ताला  के समक्ष दुआ करता हूं कि वह अपने मकसद में कभी कामयाब न हों।केजरीवाल सोमवार को मालेरकोटला में रोजा इफ्तारी मौके एक प्रभावशाली इक्ट्ठ को संबोधन कर रहे थे।दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनको तब बहुत दुख हुआ था, जब उनको पता लगा था कि कुछ शरारती तत्वों ने पवित्र कुरान शरीफ की बेअदबी कर दी है। कुछ लोग मुझे और मेरी पार्टी को धर्म के नाम पर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। परन्तु मुझे दुख इस बात का है कि उनको मुझे बदनाम करने के लिए यह बेअदबी करनी पड़ी। आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के यत्न के तौर पर वह कम संख्यात की भावनाओं के साथ खेलने से भी बाज नहीं आए।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर केजरीवाल ने कहा, वह मुझे तो मेरी पार्टी को बदनाम करने के लिए ओर कोई ढंग-तरीके अपना सकते थे, क्योंकि वह पहले मेरे ऊपर सियाही फैंक कर हमला कर चुके हैं, परन्तु उनको पवित्र कुरान की बेअदबी करने की जुर्रत नहीं करनी चाहिए थी।केजरीवाल ने कहा कि एक सच्चा हिंदु कभी किसी भी धर्म के पवित्र ग्रंथ की बेअदबी नहीं कर सकता, क्योंकि उस के मन में तो सभी धर्मों प्रति प्यार और मान-सम्मान रहता है।इस मौके केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी पंजाब मामलों के इंचार्ज संजे सिंह, राष्ट्रीय सचिव (भवन) दुर्गेश पाठक, सूबा कनवीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर, संसद मैंबर भगवंत मान और प्रोफैसर साधु सिंह और गुरप्रीत घुगी जैसे नेता शामिल थे।