5 Dariya News

गाजीपुर-इलाहाबाद के बीच चलेगी डेमू, मनोज सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी

5 Dariya News

लखनऊ/गाजीपुर 04-Jul-2016

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर से चलकर वाराणसी होते हुए इलाहाबाद के प्रयाग जाने वाली डेमू रेलगाड़ी को सोमवार को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने सिटी स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।पांच जुलाई से यह रेलगाड़ी अपने नियमित समय तड़के 4.30 बजे प्रस्थान करेगी। इस रेलगाड़ी से गाजीपुर और वाराणसी से इलाहाबाद उच्च न्यायालय जाने में लोगों को सुविधा होगी।रेल राज्यमंत्री ने इस अवसर पर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों का भी बखान किया। उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार ने पूर्वाचल में रेलवे सेवा सुधारने के मामले में काफी कार्य किए हैं। छपरा से वाराणसी तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण और विद्युतीकरण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है।"उन्होंने कहा, "शीघ्र ही डेमू रेलगाड़ियों के रखरखाव के लिए गाजीपुर के औड़िहार या सैदपुर में यार्ड बनवाया जाएगा। मालगाड़ी भी समय से चले इसके लिए रेलवे कोशिशों में लगा है। एक वर्ष के अंदर मालगाड़ी समय से चलने लगेगी।"