5 Dariya News

पैंथर्स पार्टी ने इंदिरा गांधी की 29वीं शहादत दिवस मनाई

5 दरिया न्यूज

दिल्ली 31-Oct-2013

दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी कार्यालय में नेशनल पैंथर्स पार्टी के मुख्य संरक्षक प्रो. भीमसिंह की अध्यक्षता में भारत की भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 29वीं शहादत दिवस मनाई गयी। प्रो. भीमसिंह इंदिरा जी के काफी नजदीकी माने जाते थे, इंदिराजी समय-समय पर प्रो. भीमसिंह जी से कानूनी और जम्मू-कश्मीर व फिलस्तीन के बारे में विचार-विमर्श अक्सर किया करती थी। यह बात तो एक कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री माननीय शीला दीक्षित ने भी अपने मुख से सभी कार्यकर्ताओं के सामने कही थी।प्रो. भीमसिंह का मानना है कि स्व. इंदिरा गांधी के बाद भारत के एकमात्र दूसरे प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हैं, जो कि विदेशी ताकतों के जेरेसाया नहीं रहे। दिल्ली प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजीव जौली खोसला ने कहा कि आज पुनः जरूरत है इमरजेंसी लगाने की, जिससे विराम लग सके भ्रष्टाचार पर और अपराधीकरण पर, महंगाई पर, जमाखोरी पर। आज दिल्ली में जमाखोरी के चलते बाजारों में महंगाई आसमान छू रही है। आज पुनः इंदिरा गांधी जैसी राष्ट्रवादी सुशासिक प्रधानमंत्री की जरूरत है, जो कि जनता के हित में कुछ न कुछ तो सोचती थी।

प्रो. भीमसिंह ने अमरीका के विदेश मंत्री डा. केशिंगर को भारत का शत्रु करार देते हुए कहा कि उन्होंने विश्व की इस युग की मानी हुई प्रधानमंत्री को अपशब्दों से सम्बोधित किया था, जिसके लिए भारत के लोग अमरीका को कभी माफ  नहीं कर सकते। उन्होंने मांग की कि 31 अक्टूबर को आंतक विरोधी दिवस के रूप में मनाना चाहिए। इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं में सर्वश्री अफजल खान, भारतीय समता समाज के अध्यक्ष कलीराम तोमर, भवानी महाराज, चमन नागर, अजय कुमार, मोहम्मद नजीर, पान सिंह परिहार, समशाद, स. बी.एस. बेदी, हेमराज, सहदेवसिंह आदि उपस्थित थे। इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवम्बर, 1917 को हुआ था व जिन परिस्थितियों में उनकी हत्या हुई वह दिन 31 अक्टूबर, 1984 था, जिसने देश को एक कठिन स्थिति में खड़ा कर दिया था, जिसमें भारी जान-माल का भी नुकसान हुआ था।