5 Dariya News

फेसबुक पर लिखिए अब 45 भाषाओं में पोस्ट

5 Dariya News

न्यूयॉर्क 02-Jul-2016

अग्रणी सोशल नेटवर्किं ग साइट फेसबुक के जरिए जल्द ही आप 45 भाषाओं में अपनी पोस्ट लिख सकेंगे। शनिवार को प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, फेसबुक एक ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित कर रहा है, जिसके जरिए फेसबुक यूजर अपनी पोस्ट को दुनिया की विभिन्न भाषाओं में अनुदित कर सकेंगे। यह सॉफ्टवेयर आपकी पोस्ट किसी व्यक्ति को उसकी इच्छित भाषा में दिखाएगा।वेबसाइट 'सीएनईटी' के अनुसार, इसके लिए सिर्फ आपको अपनी पोस्ट लिखनी है और 45 भाषाओं की दी गई सूची में उन भाषाओं को चुनना है, जिन-जिन में आप अपनी पोस्ट को अनुदित करना चाहते हैं। इस सूची में फ्रेंच से लेकर फिलिपिनो और लिथुआनियन भाषाएं शामिल हैं।फेसबुक के इस नए फीचर को हालांकि अब तक एक छोटे से समूह में ही परीक्षण किया गया है।फेसबुक के अनुसार, अब तक इस फीचर का उपयोग 5,000 फेसबुक पेज द्वारा किया जा चुका है, हालांकि ये फेसबुक पेज वाणिज्यिक थे। जल्द ही इस फीचर को अन्य उपयोगकर्ताओं के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा।