5 Dariya News

नौकरियों के नाम पर युवाओं को परेशान कर रही है भाजपा सरकार: अभय चौटाला

हर मोर्चे पर विफल है सरकार, भाजपा से हर वर्ग का हुआ मोहभंग: नेता प्रतिपक्ष

5 Dariya News

नारनौल 02-Jul-2016

इनेलो ने भाजपा सरकार पर नौकरियों के नाम पर युवाओं को परेशान करने और उनका शोषण करने का आरोप लगाते हुए कुरुक्षेत्र में चल रही पुलिस भर्ती के दौरान तीन युवकों की मौत होने को बेहद गम्भीर मामला बताते हुए इस पर चिंता व्यक्त की है। इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पुलिस भर्ती के नाम पर पूरे प्रदेश के युवकों को कुरुक्षेत्र में बुला लिया गया जहां युवाओं के न तो ठहरने की व्यवस्था है और न ही उनके खाने-पीने जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। इनेलो नेता ने तीन युवकों की भर्ती के दौरान मौत पर दुख जताते हुए कहा कि पुलिस भर्ती पहले जिलास्तर पर हुआ करती थी और अब भी इस भर्ती प्रक्रिया को तुरंत बंद कर जिलास्तर पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए। इनेलो नेता ने कहा कि भर्ती के लिए पहले युवाओं का शारीरिक मापदण्ड जैसे कद व छाती मापने के बाद ही उनसे दौड वगैरह लगवाई जाती थी और जो युवक कद व छाती की शर्त पूरी नहीं करते थे उन्हें पहले ही चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाता था। अब सरकार एकदम विपरीत दिशा में चल रही है और पहले पक्की सडक़ों पर भीषण गर्मी में दौड़ लगवाई जाती है और बाद में युवकों को यह कहकर बाहर निकाल दिया जाता है कि उनका कद व छाती पूरी नहीं है।

इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के लोगों के साथ किया गया अपना कोई भी चुनावी वायदा पूरा नहीं किया है और सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गेस्ट टीचरों व कम्प्यूटर टीचरों को पक्का करने का वादा किया था लेकिन वादा पूरा करने की बजाय सत्ता में आते ही उन्हें नौकरी से निकालना शुरू कर दिया। इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा विपक्ष में रहते हुए जहां कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग करने व अनुबंध के आधार पर लगाने और निजीकरण का विरोध किया करती थी आज वही भाजपा न सिर्फ प्रदेश में फायदे में चल रहे बिजली विभाग के 23 उपमण्डलों को अपने चहेतों को फायदा देने के लिए निजी हाथों में सौंपने पर तुली हुई है। इनेलो नेता ने कहा कि सरकार के इस निजीकरण के फैसले का जब कर्मचारियों ने विरोध किया तो सरकार उन्हें एस्मा जैसे काले कानून लागू करके दबाने पर तुली हुई है। इनेलो नेता ने कहा कि आज प्रदेश में कर्मचारियों की स्थायी भर्तियां करने व कच्चे कर्मचारियों को पक्के करने की बजाय सरकार उनके साथ भद्दा मजाक कर रही है। 

इनेलो नेता ने कहा कि बुजुर्गों को दो हजार रुपए महीना पेंशन देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार  अब बुजुर्गों की पेंशन बंद करने के लिए घर में फ्रिज होने जैसी अनापशनाप शर्तें लगाकर उन्हें न सिर्फ सम्मान पेंशन न देने का बहाना तलाश रही है बल्कि अब तक लाखों बुजुर्गों की बैंक खातों के नाम पर पेंशन बंद की जा चुकी है। इनेलो नेता ने कहा कि कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान देने और युवाओं को छह हजार व नौ हजार महीना बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार आज अपने वादों के विपरीत काम कर रही है। इनेलो नेता ने भाजपा व आरएसएस के साथ-साथ कांग्रेस को भी पिछले दिनों प्रदेश में आरक्षण आंदोलन के दौरान राज्य का आपसी भाईचारा बिगाडऩे और लोगों में कटुता पैदा करने के प्रयास करने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार की नालायकी से प्रदेश के 30 युवकों की कीमती जानें चली गई और लोगों की अरबों रुपए की सम्पत्ति बर्बाद हो गई। उन्होंने भाजपा द्वारा वादा करने के बावजूद स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू न करने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार व कर्मचारी वर्ग को पूरी तरह से बर्बाद करने पर तुली हुई है।

इससे पहले इनेलो नेता ने महेंद्रगढ़ जिले के नांगलचौधरी और नारनौल हलके के गांव ढाणी बठोठा और भिवानी जिले के बाढड़ा हलके में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती को समर्पित सद्भावना सम्मेलनों को सम्बोधित करते हुए लोगों से सरकार के बहकावे में न आने और आपसी पे्रम-प्यार व भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए बाबा साहेब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह, भानाराम सैनी, जिला प्रधान सत्यवीर यादव नौताना, मंजू चौधरी, कमलेश सैनी, बंजरग लाल अग्रवाल, सुरेश यादव पटीकरा, विद्यानन्द लाम्बा, सतबीर बडेसरा एडवोकेट, अमर सिंह जागड़ा, जसबीर ढिल्लो,सत्यनारायण गुप्ता, सुदेश ढिल्लो, छोटे लाल गहली, मास्टर हरचन्द, बीर सिंह गहली, रामकुमार मक्सुसपुरीया, पूर्व पार्षद लक्ष्मी सैनी, राजकुमार महता, पूर्व संरपच सुरेश यादव रामपुरा, जयसिंह सैनी, रामसिंह सैनी, प्रमोद ताखर, भगीरथ खगनवाला, संजीव गुप्ता, परस राम कारोतीया, समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।