इस संबंधी जानकारी देते हुये विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि संदीप कौर निवासी" /> विरासत इंतकाल के लिए 10000 रूपये रिश्वत लेता पटवारी काबू
5 Dariya News

विरासत इंतकाल के लिए 10000 रूपये रिश्वत लेता पटवारी काबू

5 Dariya News

चंडीगढ़ 01-Jul-2016

विजीलैंस ब्यूरो, पंजाब ने विरासत इंतकाल करने के लिए 10000 रूपे रिश्वत लेते पटवारी बिक्रमजीत सिंह को गिरफतार किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुये विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि संदीप कौर निवासी गांव जख्खोवाल तहसील बाबा बकाला जिला अमृतसर की रहने वाली है। जिसके पति की मौत 2007 में हो गई थी और उसके पति के नाम पर गांव में दो कनाल 17 मरले जौतने योग्य भूमि थी। जब संदीप कौर इस जमीन का विरासत इंतकाल करवाने के लिए पटवारी बिक्रमजीत सिंह को मिली तो इंतकाल करने के बदले पटवारी ने 20000 रूपये की मांग की। जिस पश्चात संदीप कौर द्वारा विनति करने पर  पटवारी दस हजार रूपये रिश्वत लेने के लिए मान गया। 

प्रवक्ता ने आगे बताया कि संदीप कौर अपनी जमीन का इंतकाल रिश्वत द्वारा नही करवाना चाहती थी जिस स्वरूप उसने रिश्वत की मांग संबंधी शिकायत विजिलैंस ब्यूरो अमृतसर के डीएसपी नवजोत सिंह को की । जिस पर तुंरत कार्यवाही करते हुये डीएसपी नवजोत सिंह ने संदीप क ौर ने बयान पर मुकद्दमा नंबर 17 दिनांक 30-6-2016 अ/ध 7, 13 (2) पीसी एक्ट 1988 थाना  विजिलैंस ब्यूरो रेंज अमृतसर में दर्ज करवाया गया  जिसके बाद विजिलैँस ब्यूरो ने पुलिस पार्टी समेत टरैप लगाकर बिक्रमजीत सिंह को दस हजार रूपये रिश्वत हासिल करते रंगे हाथों गिरफतार कर लिया।