5 Dariya News

स्कॉलरशिप के लिए 176 करोड़ रुपये की राशि को मिली स्वीकृति -गुलजार सिंह रणिके

पंजाब सरकार जरूरतमंद विद्यार्थीयों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध

5 Dariya News

चंडीगढ़ 30-Jun-2016

पंजाब सरकार अनुसूचित जातियों, पिछड़ी श्रेणीयों व अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित विद्यार्थीयों को शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए स्कॉलरशिप अधीन केंद्र सरकार द्वारा लगभग 176 करोड़ रुपये की राशि के लिए स्वीकृति मिली है जिसके द्वारा 3 लाख 15 हजार विद्यार्थीयों को लाभ पहुंचेगा। इस संबंधी जानकारी देते हुये अनुसूचित जाति व पिछड़ी श्रेणीयां कल्याण मंत्री श्री गुलजार सिंह रणिके ने बताया कि पंजाब सरकार जरूरतमंद विद्यार्थीयों को निर्विघ्न बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है जिसके लिए राज्य सरकार ने युवा पीढ़ी को शिक्षा के प्रति उत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनांए शुरू की हैं। जिसके अधीन जरूरतमंद विद्यार्थीयों को शिक्षा हासिल करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को वर्ष 2015-16 की स्कॉलरशिप की बकाया राशि 367 करोड़ रुपये के लिए भी लिखकर भेज दिया गया है ताकि बिना किसी देरी वजीफे विद्यार्थीयों तक पहुंचाये जासकें और उनकी पढाई पर कोई प्रभाव ना पड़े।कल्याण मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा स्कॉलरशिप की राशि स्वीकृत करवाने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब स. प्रकाश सिंह बादल, केंद्रीय सामाजिक सुरक्षा मंत्री थावरचंद गहलोत और केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला का धन्यवाद किया। उन्होंने कल्याण विभाग के उच्च अधिकारियों को आदेश जारी करते हुये कहा कि समूह जिला कल्याण अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी पारदर्शी प्रणाली द्वारा ही संबंधित स्कूलों, कालेजों और शिक्षा संस्थानों के प्रत्येक लाभपात्री की पूर्ण जांच करें ताकि कल्याण विभाग को वजीफे जारी करने में देरी ना लगे और अधिक से अधिक लाभपात्री इस वजीफा योजना का लाभ ले सकें।