5 Dariya News

जेई रिश्वत लेता काबू

5 Dariya News

चंडीगढ़ 30-Jun-2016

विजीलैंस ब्यूरो, पंजाब ने पॉवरकाम सब-डिवीजन फतेहगढ़ चूडिय़ां के जूनियर इंजीनियर सरबजीत सिंह को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफतार किया है।इस संबंधी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि अमनप्रीत सिंह निवासी गांव जस्सड़ तहसील अजनाला जिला अमृतसर ने वर्ष 2007 में टयूबवैल कुनैक्शन अप्लाई किया था जिसक ी स्वीकृति  के लिए पॉवरकाम द्वारा डिमांड नोटिस जारी हुआ जिसके पश्चात उसके द्वारा बनती सरकारी फीस जमा करवा दी गई परंतु जब अमनप्रीत सिंह, जे-ई सरबजीत सिंह को मिला तो जेई ने एस आर काटने एवं कुनेक्शन लगाने के बदले 5000 रुपये की रिश्वत की मांग की और चार हजार रिश्वत लेने के लिए तैयार हो गया।प्रवक्ता ने आगे बताया कि अमनप्रीत ने इस संबंधी विजीलैंस ब्यूरो को शिकायत की जिसपर कार्रवाई करते हुये विजीलैंस ब्यूरो यूनिट तरनतारन में तैनात गुरजिंदर सिंह ढिल्लों ने ट्रैप लगाकर जेई सरबजीत सिंह को 4000 रुपये रिश्वत लेते हुये काबू कर लिया। दोषी जेई विरूद्ध थाना विजीलैंस ब्यूरो रेंज अमृतसर में मुकद्दमा नंबर 16 दिनांक 29-6-2016 अ/ध 7, 13 (2) पीसी एक्ट 1988 दर्ज किया गया है।