5 Dariya News

बैडमिंटन : भारतीय खिलाड़ी कनाडा ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में

5 Dariya News

कालगेरी (कनाडा) 30-Jun-2016

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने कनाडा ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पुरुष एकल के दूसरे दौर में अजय जयराम ने मार्टिन जियुफ्फरे को 54 मिनट चले मुकाबले में 17-21, 21-17, 21-13 से मात दी। वह अगले दौर में आस्ट्रिया के डेविड ओर्बेनोस्टेरर से भिड़ेंगे। दूसरी वरीय एच.एस. प्रनय ने भी अपने मुकाबले में जीत दर्ज की और स्वीडन के माटिआस बोर्ग को 13-21, 21-11, 21-15 से मात दी। वह अगले दौर में कनाडा के बी.आर. सनकीर्थ से भिड़ेंगे। भारत के एक और पुरुष खिलाड़ी आर.एम.वी गुरुसाईदत्त ने स्थानीय खिलाड़ी जोनाथन लाई को 21-8, 21-6 से हराया। अगले दौर में वह इस्टोनिया के राउल मास्ट से भिड़ेंगे। चौथी वरीय बी.साईं प्रानीथ ने चीनी ताइपे के कान चाओ को 26-24, 21-16 से हराया। वह अगले दौर में कनाडा के बेनचाओ शि से भिड़ेंगे।युवा खिलाड़ी प्रतुल जोशी ने स्कॉटलैंड के एलेस्टर कासे पर आसान जीत दर्ज की। 

उन्होंने कासे को 21-13, 21-12 से मात दी। अगले दौर में वह हमवतन हर्षिल दानी के सामने होंगे। महिला एकल में 2015 की राष्ट्रीय विजेता रुथविका शिवानी गाडे ने स्थानीय खिलाड़ी केलह ओ डोनोघुहे को 21-14, 21-14 से हराया। वह आस्ट्रिया की इलिसावेथ वालडाउफ से भिड़ेंगी। 2016 की उपविजेता तनवी लाड ने डेनमार्क की जुली फिन इपसेन को 21-17, 21-10 से हराया। वह अगले दौर में माया चेन से भिड़ेंगी। मिश्रित युगल में मनु अत्री और अश्विनी पोनप्पा ने स्थनीय जोड़ी बायरोन होलसेक और इरिन ओ डोनोघुहे को 21-13 21-14 से मात दी। यह जोड़ी अगले दौर में जोनाथन और मिशेल टोंग से भिड़ेगी। भारतीय पुरुष जोड़ी मनु और बी सुमिथ रेड्डी कनाडा के टिमोथी चियु और जेसन हो शुह की जोड़ी से प्री-क्वार्टर में भिड़ेंगे।