5 Dariya News

गगन शर्मा ने रिलीज़ किया अपना नया ट्रैक ‘तेरे बिना’

लेटिस्ट ट्रैक ‘तेरे बिना’ को रिलीज़ किया वैंकूवर के पंजाबी सिंगर गगन शर्मा ने, जिसे प्रोडूस किया है ‘दी प्राफसी’

5 Dariya News

चंडीगढ़ 30-Jun-2016

पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री में एक नया सितारा चमकने के लिए तैयार है जो की अपने लेटिस्ट ट्रैक के साथ आए है। वैंकूवर के ये पंजाबी सिंगर गगन शर्मा पंजाबी इंडस्ट्री में धमाल मचाने आ रहे है अपने अगले ट्रैक ‘तेरे बिना’ जो की लैबल्ड है इन्जेक्ट मीडिया का और इसे रिलीज़ किया है ‘दी प्राफसी’ ने।गगन शर्मा ने अपनी पहली ऐलब्म ‘ऐम्बिशन’ 2014 में यू.के बैस्ट रिकॉर्ड लेबल मूवी बॉक्स के द्वारा रिलीज़ की और इसे प्रोडूस किया निक चाउलीया, जो की यू.के के मशहूर भागड़ा म्यूज़िक प्रोडूसर है और कनाडा के टॉप भागड़ा रेडियो को होस्ट करते है। गगन की रिलीज़ हुई पहली ऐलब्म ‘ऐम्बिशन’ लोगों द्वारा काफी पसंद की गई। उनकी ऐलब्म के टॉप ट्रैक ‘फेरारी’ को यू.के और कनाडा में काफी अच्छा रिस्पान्स मिला। इसके साथ ही उन्होनें सेम ही ऐलब्म से एक और ट्रैक ‘जान मंगदी’ भी किया। लेकिन अब वो आ रहे है अपने नए ट्रैक ‘तेरे बिना’ के साथ म्यूज़िक इंडस्ट्री में धमाल मचाने के लिए जिसे प्रोडूस किया है ‘दी प्राफसी’ ने और उसके लिरिक्स दिए है मनीसेखों ने।  

अपने रिलीज़ हुए ट्रैक के बारे में बताते हुए उन्होनें बताया की, “गाना ही मेरी एकमात्र ताकत है और मेरा नया ट्रैक ‘तेरे बिना’ मेरा एक बैस्ट ट्रैक है। कहते है सब पहले से ही लिखा होता है तभी मेरा पैशन मुझे संगीत और लिरिक्स की दुनिया में ले जा रहा है.. जहां से मैं जुड़ा हुआ हूं। मैं उम्मीद करता हूं के मेरा ये ट्रैक भारत के लोगों को बेहद पसंद आएगा।अभी यही खत्म नहीं होता, गगन आने वाले महीनों में अपने कुछ सिंगल ट्रैक भी लेकर आएंगे जैसे की ‘डैन्जरस गर्ल’ जिसे प्रोडूस किया है ‘हर्ज नागरा’ ने और ‘यार तेरे वरगा’ जिसे प्रोडूस किया ‘देसी क्रू’ ने। उनका ऑडीओ ट्रैक आइ टून, गाना, सावन और हंगामा पर 26 मई को रिलीज़ किया गया और आज उन्होनें अपना म्यूज़िक वीडियो ‘तेरे बिना’ यू-ट्यूब पर रिलीज़ किया।ये उनका एक कदम है जो की पंजाबी म्यूज़िक और कल्चर को और बढ़ाएगा। जहां पंजाबियों ने अपने आप को दुनिया के हर कोने में बसा लिया है वहीं अब दूसरे कल्चर के लोग भी पंजाबी म्यूज़िक पर अपने पांव थिरकाने लगे है,इस तरह के कदम बेहद जरूरी हैं हमारी म्यूज़िक इंडस्ट्री और कल्चर को बढ़ाने के लिए।