5 Dariya News

नैना चौटाला ने टेबल टेनिस विजेता खिलाडिय़ों को ट्रॉफी प्रदान की

5 Dariya News

चंडीगढ़ 29-Jun-2016

डबवाली से इनेलो विधायिका नैना सिंह चौटाला ने यहां चंडीगढ़ में टेबल टेनिस फैडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से चल रहे उत्तरी जोन के मुकाबलों में विजेता महिला खिलाडिय़ों को पुरस्कार दिए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि देश में अच्छे खिलाडिय़ों की कोई कमी नहीं है लेकिन उन्हें विश्वस्तरीय खेल व तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने की जरूरत है। यहां चंडीगढ़ में चल रहे मुकाबलों में महिला सिंगल में मोनिका बत्तरा ने प्री-क्वार्टर फाइनल में सनहोरा डिसूजा को, चिपिया फे्रनाज ने एमवी सफूर्ति कर्नाटक को, के सामनी ने आहिका मुखर्जी को, पूजा सहसब्रा बुद्धे ने पलवी कुंडू को और मधुरिका पटकार ने मौसमी और वेस्ट बंगाल को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल की। इसके अलावा सूथीरथा मुखर्जी पश्चिम बंगाल ने दिल्ल्ली की गरिमा गोयल को, श्रुति अमरूटे महाराष्ट्र ने निखत बानू को और रीषिया ने माऊमा दास को हराकर महिला सिंगल में प्री-क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल की। 

जूनियर लडक़ों के सेमीफाइनल में मानव ठक्कर ने उत्तरप्रदेश के सार्थक सेठ को, जीत चंद्रा पश्चिम बंगाल ने गुजरात के मनुच शाह को हराकर सेमीफाइनल जीता। इसके अलावा क्वार्टर फाइनल में मानव ठक्कर ने महाराष्ट्र के अनिरुद्ध मराठे को, सार्थक सेठ ने गुजरात के ईशांत हिंगोरंक को, मनुष शाह ने दिल्ली के यशंस मलिक को और जीत चंद्रा ने झारखण्ड के शिवाजी राव को हराकर जीत हासिल की थी। पुरुषों के सिंगल के दूसरे राउंड में ए अमालराज ने पंकज कुमार को, पश्चिम बंगाल के सौरव शाहा ने तेलंगाना के एस स्नेहित को सगाउता सरकार ने सोमादीप राय को, सुबाजीत साहा ने सुष्मित श्रीराम को, अभिषेक यादव ने हरियाणा के मोहित वर्मा को, दिल्ली के उत्कर्ष गुप्ता ने राजस्थान के सुभम ओजाहा को हराकर दूसरे राउंड में जीत हासिल की।