5 Dariya News

ज्वालामुखी के हर एक गाँव को सडक़ सुविधा से जोडऩा लक्ष्य : संजय रत्न

5 Dariya News (मोनिका शर्मा)

ज्वालामुखी 28-Jun-2016

हिमाचल प्रदेश स्वतन्त्रता सेनानी कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष सुशील रत्न ने आज ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न की उपस्थिति में  अम्ब पठियार पंचायत में  बनने वाले संम्पर्क सडक़ मार्ग  वार्ड न0 1 गाँव जटलाहड़ का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। विधायक संजय रत्न ने बताया कि इस संम्पर्क मार्ग  के निर्माण पर 78.55 लाख व्यय किया जा रहे हैं और इस के बनने से गांव डोली 1 और गाँव डोली 2 व हड़ोली पंचायत के जटलाहड़ गाँव के निवासियों को आवागमन के लिये सडक़ सुविधा हो जायेगी।विधायक संजय रतन ने गाँववासियों को इस संम्पर्क सडक़ के बनने की बधाई दी और कहा कि  सरकार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के  विकास पर विशेष ध्यान दे रही है और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से अरबों रुपया ज्वालामुखी विस क्षेत्र में लगने से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी के हर एक गाँव को सडक़ सुविधा से जोडऩा उन का लक्ष्य है और इस के लिये वह पूरी तरह कृतसंकल्प हैं। उन्होंने कहा  कि चुनावों से पहले उन्होने क्षेत्र की जनता से चार मुद्दो पर काम करने का वायदा किया था जिनमें सडक, शिक्षा, स्वास्थ्य और शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था को सुदृढ़ करना था उस पर पूरे जोर शोर से और चरणवद्द् तरीके से  काम किया जा रहा है और मुख्यमंत्री के आर्शीवाद से इन वायदों को अगले चुनाव से  पहले पूरा कर लिया जाएगा। इस के उपरान्त उन्होंने स्थानीय निवासियों की समस्याएं भी सुनीं और कहा कि ज्वालामुखी के साथ लगती पंचायतों को शहर के साथ साथ ही विकसित किया जाएगा। बाद दोपहर उन्होंने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनीं और इस के साथ ही उन्हों ने ज्वालामुखी मंदिर ट्रस्ट की तरफ से 21 गरीब परिवारों को लड़कियों की शादी के लिए 1 लाख 07 हजार 1 सौ रूपये की सहायता राशि के चैक  व मुख्यमंत्री राहत कोष से गरीब परिवारों को बीमारियों पर हुये खर्च और लड़कियों की शादी के लिए 5 परिवारों को  29 हज़ार रूपये की सहायता राशि के चैक वितरित किये।