5 Dariya News

एसोचैम ने मैड्रिड में कार्यालय खोला

5 Dariya News

नई दिल्ली 27-Jun-2016

देश के एक प्रमुख उद्योग संघ एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) ने भारत और स्पेन के बीच व्यापार और निवेश संबंध मजबूत करने के लिए सोमवार को मैड्रिड में एक कार्यालय खोला। एसोचैम के मैड्रिड कार्यालय का उद्घाटन एसोचैम अध्यक्ष सुनील कनोरिया और स्पेन में भारत के राजदूत विक्रम मिश्री ने संयुक्त रूप से किया।एसोचैम के बयान के मुताबिक, कनोरिया ने कहा, "यह स्पेन में किसी शीर्ष भातीय उद्योग और व्यापार संघ का प्रथम और एकमात्र स्थायी प्रतिनिधि कार्यालय है और यह स्पेन और भारतीय कंपनियों तथा संस्थानों के लिए एक उत्कृष्ट सूचना, सहायता तथा सेवा प्लेटफार्म होने का भरोसा दिलाता है।"एसोचैम ने कहा, "एसोचैम भारत-स्पेन व्यापार संवर्धन परिषद की अध्यक्षता सुदीप्तो दासगुप्ता करेंगे। वह पूर्व बैंकर हैं और अभी स्पेन में स्ट्रैटेजिक कर्मा के साझेदार हैं।"