5 Dariya News

पंजाब सरकार द्वारा कर्मचारियों व पैशनरों को मंहगाई भत्ते का ऐरियर नकद देने की घोषणा

1 जुलाई 2014 से 28 फरवरी 2015 तक 7 प्र्रतिशत और एक जनवरी 2014 से 30 सिंतबर 2014 तक 10 प्रतिशत डीए का मिलेगा एरियर -ढींडसा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 27-Jun-2016

पंजाब सरकार ने अपने कर्मचारियों और पैशनरों को मंहगाई भत्ते की बकाया राशि नकद देने का निर्णय किया है यह घोषणा आज यहां जारी प्रैस बयान द्वारा देते हुये वित्त मंत्री स. परमिन्द्र सिंह ढींडसा ने बताया कि 1 जुलाई 2014 से 28 फरवरी 2015 तक 8 महीने का  7 प्र्रतिशत की दर से डीए का एरियर और एक जनवरी 2014 से 30 सिंतबर 2014 तक 9 महीनों का 10 प्रतिशत डीए का एरियर कर्मचारियों व पैशनरों को नकद मिलेगा।ढींडसा ने बताया कि 1 जुलाई 2014 से 28 फरवरी 2015 तक 8 महीने का  7 प्र्रतिशत की दर से डीए के एरियर की पचास प्रतिशत राशि एक जुलाई 2016 से 30 सिंतबर 2016 तक के समय दौरान और शेष बचती पचास प्रतिशत राशि 1 अक्तूबर 2016 से 31 दिसंबर 2016 तक के समय दौरान कर्मचारियों व पैशनरों को नकद मिलेगी। इसी प्रकार और एक जनवरी 2014 से 30 सिंतबर 2014 तक 9 महीनों के 10 प्रतिशत डीए के एरियर की पचास प्रतिशत राशि एक जनवरी 2017 से 31 मार्च 2017 तक के समय और शेष बचती पचास प्रतिशत राशि एक अप्रैल 2017 से 30 जून 2017 तक के समय दौरान कर्मचारियों व पैशनरों को नकद मिलेगा।इस संबधी वित्त विभाग द्वारा आज अधिसूचना जारी करके इसकी कापी समूह विभागों के मुख्यों , डिवीजनों के कमीशनरो , पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार , जिला व सैशन जजों और राज्य के समूह डिप्टी कमीशनरों को भेज दी है।