5 Dariya News

आदेश प्रताप सिंह कैरों द्वारा केन्द्रीय रेलवे मंत्री का चंडीगढ आने पर स्वागत

फिरोजपुर व पटटी के बीच नये रेल लिंक को स्वीकृति देने के लिए किया धन्यवाद

5 Dariya News

चंडीगढ़ 26-Jun-2016

पंजाब के खादय एवं सिविल आपूर्ति मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैरों ने आज केन्द्रीय रेलवे मंत्री श्री सुरेश प्रभु की चंडीगढ आने के अवसर पर राज्य के रेल लिंक को सुधारने ,और मजबूत करने व नये रेल लिंक बनाने के साथ साथ पंजाब से देश भर में स्थित विभिंन धार्मिक स्थानों के लिए विशेष रेलगाडिय़ां बढ़ाने आदि मुददों संबधी चर्चा की।स. कैरों ने केन्द्रीय रेलवे मंत्री श्री प्रभु का चंडीगढ आने पर स्वागत करते हुये उनके द्वारा फिरोजपुर व पटटी के बीच नया रेलवे लिंक स्थापित करने और व्यापार का नया राह तलाश करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होन कहा कि इस नये रेल लिंक के बनने से पटटी शहर में माल -सामान लाने -लेजाने आदि का प्रंबध शहर के एक तरफ से बिना किसी रूकावट के हो सकेगा। उन्होने कहा कि इस नये रेल लिंक के निर्माण से लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा। स. कैरों अनुसार पंजाब और मुम्बई के बीच बनाये जाने वाले सीधे रेल लिंक से भीड़ बाड़ से निजात मिलेगी और दिल्ली से बाईपास जाने के लिए काफी समय की बचत होगी।स. कैरों ने पंजाबियों की धार्मिक श्रद्धा भावना को महत्व देते हुये केन्द्रीय रेल मंत्री को पंजाब से देश भर में स्थित विभिंन धार्मिक स्थानों के लिए रेल नेटवर्क को सुधारने और विशेष रेल गाडिय़ो का चलन बढ़ाने की अपील की ताकि लोग राज्य के अंदर व बाहर देश भर के धार्मिक स्थानो पर जाकर अपनी श्रद्धा भेंट कर सके।

राज्य भर की मंडिय़ों मे अन्न को लाने लेजाने के उचित प्रंबधों को यकीनी बनाने की मांग करते हुये स. कैरों ने केन्द्रीय रेल मंत्री से राज्य भर में अनाज को लाने लेजाने के लिए गाडिय़ो के साथ अतिरिक्त रेल डिब्बे जोडऩे की अपील की ताकि राज्य के लोग बिना किसी मुश्किल के अपना सामान एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सके।स. कैरों द्वारा उठाये गये मामलों को  सही ढंग से हल करने के लिए केन्द्रीय मंत्री ने उत्तरी रेलवे के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस संबधी पंजाब के मुख्य सचिव के साथ तालमेल करने के निर्देश दिये।स. कैरों ने पटटी रेलवे स्टेशन जोकि 507 कैनाल के क्षेत्र में फैला हुआ है, में पार्क बनाने और इस स्थान को योगा केन्द्र के रूप में स्थापित करने व सजावटी वृक्ष लगाने और कूड़ा करकट आदि की सफाई का प्रंबध करने के भारत सरकार के निर्णय की प्रशंसा भी की। स. केैरों ने केन्द्रीय मंत्री को अपील की कि प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत योजना तहत केन्द्रीय रेलवे मंत्रालय और वन विभाग , पंजाब के बीच समझोैता करके इस क्षेत्र को और भी स्वच्छ किया जा सकता है मंत्री ने कहा कि इन कदमों से जहां स्थानीय लोगों को पेश समस्याओं से मुक्ति मिलेगी वही भारत सरकार द्वारा शुरू की गई स्वच्छ भारत मुहिम में भी योगदान डाला जा सकेगा।