5 Dariya News

टैलेंट शो ही है असली प्रतिभा दिखाने का मंच: देवदिलदार सूफी गायक

5 Dariya News (ਅਜੇ ਪਾਹਵਾ)

लुधियाना 26-Jun-2016

आज इश्मीत म्यूजिक इंस्टीटूट में (जे, बी ,आर, फ़िल्म एंड एंटरटेनमेंट) के बैनर तले तथा दमादम टैलेंट शो के लिए डांसिंग तथा सिंगिंग फ्री ऑडिशन प्रतियोगिता करवाई गयी जिसमें   शो में  250 से ज्यादा  प्रतिभागियों ने अपना टैलेंट दिखाया।शो के अयोजकों  ने बताया की हमारा फ्री ऑडिशन करवा के प्रतिभागियों में  एक अच्छा गायक तथा सुपर डांसर ढूँडके उनकी प्रतिभा को दमादम टैलेंट शो के जरिए पहचान  प्रसिद्धि का रास्ता दिखलाना हमारा  पेहले कर्तव्य बनता है। वहीं प्रतिभागी बाहर अपनी बारी का इंतज़ार  करते बड़े ही उत्साहित दिखे। इस शो को जज करने पहुंचे पंजाब के मशहूर  सूफी गायक देवदिलदार तथा पंजाबी म्यूजिक को बुलंदियों पे  लेके जा चुके राजेश राजा ओर उनके साथ डांस मास्टर सोनिया जी ने अपने परख  के बलबूते प्रतिभागियों का चयन तो किया लेकिन उनके अंदर कुछ अलग करने की प्रेरणा भी दी। इस मोके पे  मुख्य अतिथि रूप गुरु नानक नेशनल कॉलेज (दोराहा )के प्रधान श्री हरपरताप सिंह बराड रहे। अतः उन्होंने ने अपने विचारों को प्रतिभागियों के समक्ष रखते हूए  यही कहा की  ऐसे शो कुछ कुछ समय पर करवाते रेहने चाहिए जिससे बच्चों के अंदर छुपी किसी भी तरह की प्रतिभा टैलेंट सामने लायी जा साके तथा बच्चों का ध्यान इधर उधर न भटके। इस मोके पे शो के अयोजक मंजीत सिंह रंधावा ,भूपिंदर सिंह बॉबी ने अपने विचार सांझे किए ओर कहा दमादम टैलेंट शो को पब्लिक  का बहुत प्यार मिल् रहा है ओर फ्री ऑडिशन इिसी तरह पंजाब के अन्य शहरों के साथ साथ हिमाचल हरयाणा तथा चंडीगढ़ भी करवाए जाएंगे। उन्होंने ने ये भी बताया की ये टैलेंट शो का प्रसारण एक निजी चैनल पे  होगा जिसका प्रतिभागियों को उनके मोबाइल फ़ोन के जरिए समय ओर दिन मैसेज करके बताया जाएगा।