5 Dariya News

बुजुर्गों की सेवा से मिलती है सफलता : कर्मवीर आर्य

5 Dariya News

जींद (हरियाणा) 26-Jun-2016

सफीदो रोड आर्य समाज में साप्ताहिक सत्संग के दौरान यज्ञ के ब्रह्मा कर्मवीर आर्य ने कहा की बुजुर्गों की सेवा से हमें निश्चित रुप से सफलता प्राप्त होती है । आजकल हम देख रहे हैं बुजुर्गों का सम्मान दिन-प्रतिदिन घटता जा रहा है। यह बहुत ही चिंता का कारण है । जिससे लोगों की आर्थिक रुप से तो हानी हो ही रही है, इसके साथ-साथ सामाजिक और नैतिक मूल्यों का भी पतन हो रहा है। आने वाली पीढ़ी के संस्कार भी बिगड़ रहे हैं। जैसे की हमारी प्राचीन कहावते भी हैं कि बुजुर्गों की सेवा से आयु, विद्या ,यश और बल में बढ़ोत्तरी होती है। यह बातें केवल दोहों के रूप में नहीं थी बल्कि इन बातों का वास्तविक जीवन में महत्व होने के कारण नतीजे भी मिलते थे। आजकल समाज के में बहुत कम एसे उदाहरण दिखाई देते हैं जहां बुजुर्गों का सम्मान होता है। वहां आपसी भाईचारा और बच्चों में संस्कार व आर्थिक रूप से मजबूत होना साफ तौर पर देखा जा सकता है । 

इसके विपरीत जहां बुजुर्गों को सम्मान नहीं मिलता उन परिवारों में हर प्रकार की हानि होने लगती है। बड़ी विडंबना है कि जीवित माता-पिता से हम कभी भी ठीक तरीके से व्यवहार नहीं करते और जबकि मरणोपरांत हम तरह-तरह के कर्मकांडो द्वारा उनकी आत्मा की शांति के लिए कार्यक्रम करते हैं । उन्होने कहा कि यह बिलकुल अनुचित है। जीवित माता-पिता की श्रद्धा पूर्वक सेवा करना ही श्राद्ध है। इस अवसर पर आए हुए श्रद्धालुओं से यज्ञ के ब्रम्हा कर्मवीर आर्य ने संकल्प करवाया कि आप सब अपने माता-पिता बड़े बुजुर्गों का आदर सम्मान बढ़ाने के लिए उनकी सेवा सतत करते रहेंगे। इस अवसर पर हरिकेश नैन, राकेश बेनीवाल , कैप्टन अभिमन्यु फैन कल्ब के अध्यक्ष बबल सैनी, विकास आर्य, राष्ट्र रक्षा दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मवीर आर्य, तेजस आर्य, सुनील कुमार, मास्टर अनिल कुमार, अभिषेक तातन, सत्यवान फौजी, सावित्री देवी ,कविता आर्या, मोनिका आर्या ,सोमकिरण  आर्या व मनीषा आर्या भी विशेष रुप से मौजूद रहे।